शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

Youtube से कोई भी चैनल कैसे पैसे कमाते हैं।


सभी जानते है Youtube ने बहुत लोगो को सेलेबेरिटी बनाया है और अब बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेबेरिटी Youtube पर अपना चैनल बना कर लोगो को अपनी रोजाना की ज़िंदगी के बारे में दिखा रहे हैं और उनके फैन उनके चैनल को काफ़ी पसंद कर रहे है और भारी मात्रा में उनके चैनल को Subscribe कर रहे हैं। आप देंखें तो हिंदुस्तान में 2014 के बाद बहुत से ऐसे नाम है जो एक आम इंसान की तरह अपनी ज़िंदगी जी रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल और INTERNET के दम पर अपना नाम भारत की मोस्ट फॉलोवर वाले सेलेबेरिटी में आ गए हैं। जैसे कि आप सभी जानते है भारत के सबसे ज्यादा trending वीडियो बनाने वाले लोगो के कुछ नामों को Amit Bhadana, Ashish Chanchlani, Round2Hell, Chauhan Vines, BB ki Vines, Carry Minati ओर बहुत से ऐसे नाम जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ YouTube के दम पर अपना नाम कमाया है।


हर कोई चाहता है digitally पैसा कमाने की जिसमे सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोग पैसा कमाने चाह रहे हैं, लेकीन लोग चाहते हैं उनके चैनल पर पहले दिन से पैसा आने लगे जोकि अशम्भव है। कोई भी सोशल मीडिया नेटवर्क आपको तबतक पैसा कमाने का मौका नही देगा जबतक आपके चैनल ये प्लेटफार्म के पास ऑडियंस न हो। और Youtube पर चैनल बनाने के बाद कुछ वीडियो अपलोड करने होंगे अपने चैनल पर , क्योंकि अगर आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपने चैनल पर डालते है तो आपको आपके चैनल की monetization प्रक्रिया में आसानी होगी। बिल्कुल आप निश्चिन्त रहिये आपको अपने youtube चैनल पर किस किस प्रक्रिया को पूरा करना होता है उसके बारे में हम आपको detail में एक-एक स्टेप के द्वारा बताएंगे।

1. जब आप अपना चैनल बनाते है तो धियान रहे आपके चैनल का नाम ऐसा हो जिसे लोग आसानी से Youtube पर सर्च करके आपकी वीडियो को देख सके।

2. अपने Youtube चैनल के लिए एक बेहतरीन से कवर pic ओर डिस्प्ले पिक्चर भी बनाइये।

3. ओर अपने चैनल के About सेक्शन में कुछ ऐसा description दे, जिससे कि लोगो को लगे कि आप professional Youtuber है।

4. जब भी कभी आप अपने चैनल पर वीडियो Upload करें तो धियान रहे कि आपकी वीडियो के Title में आपकी वीडियो का पूरा summary हो या उस वीडियो का मैसेज हो।

5. ओर आपके चैनल पर लगातार 365 दिन के अंदर आपकी वीडियो को कम से कम 4000 मिनट तक लोगो के द्वारा देखा जाना चाहिए।

6. आपके चैनल पर Monetization के विकल्प को Enable करने के लिए ऊपर दिए हुए नंबर 5 के साथ-साथ 1000 subscriber हो जाने चाहिए।

7. ओर अगर आप अपने चैनल के लिए अपने original वीडियो बनाकर upload करते है तो आपके चैनल पर कोई copyright strike नही लगेगी, ओर भविष्य में आपका चैनल सुरक्षित रहेगा। ओर इससे आपके चैनल को Youtube पर ज्यादा subscribe या Audience को मिलने का मौका रहेगा।

8. अगर आपने अपने चैनल पर अपने ही original वीडियो डाले है, तो आपके चैनल को Youtube monetization के लिए approve करेगा , अगर वीडियो आपने किसी ओर चैनल के डाले है तो YouTube आपके चैनल को monetization के लिए approve नही करेगा।

9. ओर अगर आपके चैनल पर copyright strike लगी है तो monetization के लिए अपने चैनल को Youtube के पास न भेजे, अगर हो सके तो उस strike को वापस लेने लिए appeal कर सकते है।

10. ओर अपने चैनल की वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा से view पाने के लिए उन वीडियो के लिंक को ल सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, twitter, instagram.



======================================================================================
                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================






रविवार, 23 फ़रवरी 2020

Whatsapp Hidden Feature: ब्लू टिक के बिना भी आप जान सकते हैं कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।


ब्लू टिक से पहले, Whatsapp एक ही मार्क दिखाता था जब हम मैसेज भेजते थे अपने दोस्तो को, लेकिन वो Whatsapp ने बदल दिया है जो कि अब मैसेज भेजने ओर मैसेज के डिलीवरी होने के बाद अब दो ग्रे टिक आते है। Whatsapp ब्लू टिक अबसे आसान तरीका है ये जानने का की आपका मैसेज जो आपने अपने दोस्त को भेजा है किया वो आपके दोस्त तक पहुँच गया है या नही, अगर आपका मैसेज दो ब्लू टिक दिखाता है तो इसका मतलब आपका मैसेज आपके दोस्त के पास चला गया है, अब चाहे आपका दोस्त आपके मैसेज का रिप्लाई करें या ना करें। लेकिन ब्लू टिक आने बाद आपका मैसेज वहां पहुँच जाता है जहाँ आप भेजना चाहते थे। हालांकि , Whatsapp ने ब्लू टिक को बंद करने का बहु ऑप्शन दे रखा है, अगर हम चाहे तो ब्लू टिक ऑप्शन को बंद कर सकते है।

Blue tick का इतिहास -

इससे पहले हम आगे बढ़ते है आइये नजर डालते है Whatsapp के ब्लू टिक फ़ीचर के इतिहास पर। सबसे पहले Whatsapp ने 'ब्लू टिक' 2014 में प्रसारित किया था, ब्लू कलर का मतलब था कि जो आपने मैसेज अपने दोस्त को भेजा था वो उसने पढ़ लिया है। लेकिन फिहलाल में Whatsapp सिर्फ और सिर्फ एक ही टिक मार्क दिखाता है जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं और जैसे ही वो मैसेज रिसीवर के पास पहुँच जाता है तो वो दो ग्रे टिक में बदल जाता है।

अब चलो हैक को बताते है, यहाँ हम समझ रहे हैं कि आपने किसी अपने एक दोस्त को मैसेज भेजा है जिसने अपने whatsapp पर ब्लू टिक बंद कर रखा है।


Step 1: अपने दोस्त को WhatsApp पर एक वॉइस मैसेज भेजें।

Step 2: अगर रिसीवर ने आपके मैसेज को सुना तो उस वॉइस मैसेज पर एक ब्लू टिक दिखेगा।

Step 3: वो वॉइस मैसेज पर ब्लू टिक तब भी दिखायेगा अगर रिसीवर ने ब्लू टिक ऑप्शन बंद कर रखा है।

यह सब हैक नया कुछ नही है, यह error सबसे पहले देखा गया था मार्च 2018 में। यह हैक ट्रिक आपके एंड्राइड डिवाइस पर बिल्कुल काम करेगी, लेकिन ये थोड़ी अजीब सी ट्रिक है। यह कहा गया है की, WhatsApp के कारण दुनिया के बड़े बिजनेसमैन 'जेफ बेज़ो'स' का फ़ोन whatsapp के मैसेज के कारण हैक कर लिया गया था, ओर फिलहाल में India के इलेक्शन के टाइम पर opposition लीडर के फोन की Whatsapp चैट ओर व्हाट्सप्प ग्रुप को Spyware एक Israeli कंपनी के द्वारा हैक कर लिया गया था।

किसी भी टेक्निकल समयस्या का हिंदी में जवाब जानने के लिए आप हमसे सीधा contact us में जाकर हमसे संपर्क कर सकते है।

======================================================================================
                                                  Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

Twitter पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये ?


Twitter भी सोशल मीडिया की दुनिया का एक बहुत ही महत्वपूर्ण नेटवर्क बन चुका है, जहाँ लोग अपने चाहिते पर्सनालिटी की दिनचर्या को फॉलो करके देख सकता है। और वो अपनी बात भी किसी को भी टैग करके आगे रख सकता है, लेकिन जब भी लोग Tiwtter जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर एकाउंट बनाता है तो कुछ दिन बाद ही उसको अपने इस्तेमाल से निकाल देता है, क्योंकि ट्विटर में उसको मज़ा बिना ज्यादा फोल्लोवर के नही आता है। और Twitter नेटवर्क कुछ ज्यादा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ज्यादातर नेता, अभिनेता, ओर सर्विस कंपनी अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट twitter के माध्यम से लोगो के बीच तक पहुंचती है।

Twitter पर फ़ॉलोवर कैसे बढ़ाएं -



अपने पीछे फ़ॉलोवर का होना बहुत बडी बात होती है, लेकिन फ़ॉलोवर की तभी उनकी इतनी महत्वपूर्णता होगी जब वो आपके एकाउंट के फ़ॉलोवर रियल ओर genuine हो, क्योंकि सभी यूजर अपने फॉलोवर इसलिए बढ़ाना चाहता है जिससे कि उसके सारे फॉलोवर उसके एकाउंट से की गई पोस्ट को लाइक, कमेंट के साथ-साथ शेयर भी करें। अपना एकाउंट बनाने के बाद आपको कुछ अपनी मनपसंद पहचान को फॉलो कर सकते है। ओर उसके बाद आप अपने ट्विटर एकाउंट से नीचे दिए गए ट्विटर हैंडल को फॉलो करना होगा  -                                           👇👇👇👇                   👇👇👇👇 


👆 इन दोनों Twitter एकाउंट को फॉलो करने के बाद आपको 100% फॉलो बैक मिल जाएगा, उसके बाद आप उनको प्रमोट करने लिए मैसेज में request कर सकते है तो वो आपको टैग करके प्रमोट कर देंगे, ओर देखिए कोई भी twitter यूजर आपको तब तक आपको बिना फॉलो बैक दिए फॉलो नही करेगा तब तक आपके ट्वीट में वजन न हो।
आप उसके बाद अगर whatsapp से अपने सोशल मीडिया को प्रमोट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए whatsapp ग्रुप पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते है।
                               👇👇👇👇


इस whatsapp ग्रुप से आप अपने सारे डिजीटल लिंक को प्रमोट कर सकते है, ओर अगर टेक्निकल सहायता की जरूरत हो तो बिल्कुल आप हमें पर्सनल मैसेज कर सकते है।
ओर अगर Twitter पर अपना समय देकर कुछ genuine फ़ॉलोवर पाना चाहते हैं तो आपको कुछ इस तरह की पोस्ट के नीचे 100% follow back लिख कर अपना कमेंट करना होगा।

ये एक वो टीम का हिस्सा है जो इस समय अपने फ़ॉलोवर को बढ़ाने के लिए लगे हुए है, ऐसा करके आप दिन के 90 से 100 तक फॉलोवर बढ़ा सकते है और सारे फॉलोवर genuine होंगे।

ऐसी ही कुछ टेक्नीकल सहायता के लिए आप जॉइन ओर फॉलो कर सकते है ऊपर दिये हुए एकाउंट से।


======================================================================================
                                                      Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट देने वाले वेज्ञानिक टेसलर का निधन ।


दुनिया को कट, कॉपी, पेस्ट जैसी कमांड देने वाले दिग्गज अमेरिकी कंप्यूटर वेज्ञानिक लॉरेंस "लैरी टेसलर" का निधन ही गया है। वह 74 वर्ष के थे। टेसलर ने ये कमांड 1973 में ईजाद की थी। कंप्यूटर की दुनिया मे ये कमांड रोजाना अनगिनत बार इस्तेमाल की जाती है। उनके निधन से अमेरिका के सिलिकॉन वैली शहर में शोक की लहर है। उन्होंने इसी शहर से अपना कैरियर सुरु किया था।


अमेरिका कंपनी ज़ेरॉक्स कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ' कट, कॉपी ओर पेस्ट के खोजकर्ता ओर ज़ेरॉक्स के पूर्व शोधकर्ता लैरी टेसलर का सोमवार को निधन हो गया। हमारे रोजमर्रा के काम को आसान करने वाले शख्श को श्रंद्धांजलि।' जबकि सिलिकॉन वैली के कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम ने ट्वीट में कहा, 'टेसलर ने कट कॉपी ओर पस्टेक आविष्कार कर सभी के लिए कंप्यूटर साइंस ट्रेनिंग को आसान बनाया।' टेसलर ने ज़ेरॉक्स पाल आल्टो रिसर्च सेंटर के अलावा अमेज़न, एप्पल, ओर याहू में भी काम किया था। एप्पल में उन्होंने मुख्य वेज्ञानिक के रूप में 1980 से लेकर 1997 तक अपनी सेवाएं दी थी।


======================================================================================
                                                 Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

Instagram पर अपने दोस्तों या क़रीबी को कैसे फॉलो करें।


Instagram भी सोशल मीडिया की दुनिया का बहुत ज्यादा लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा समय देने और इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। Instagram का इतने लोगो के बीच इस्तेमाल किये जाने का Instagram के स्टोरी फ़ीचर के साथ-साथ बहुत सारे फ़ीचर मुख्य कारण है। और दुनिया की तमाम बड़ी पर्सनालिटी Instagram का इस्तेमाल करके अपने चाहने वाले फैन के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है। अगर आपने भी Instgram पर अपना एकाउंट बना लिया है और उसके बाद आप अपने जानने वाले या करीबी दोस्त के साथ-साथ कोई भी जगह पर रहने वाले से जुड़ना चाहते है तो आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।

Instagram पर कैसे ढूंढे अपने दोस्त को-


मान लीजिए आपने Instagram पर अपना नया एकाउंट बनाया है या फिर Facebook से लॉगिन किया है तो Instagram आपको आपके कुछ दोस्त बनाने के लिए आपको उनकी प्रोफाइल दिखायेगा जहाँ से वो दोस्त बन जाते है और एक दूसरे को फॉलो कर लेते है। लेकिन अगर कोई आपका दोस्त आप को नही मिल रहा है तो आप उनको कुछ आसान से स्टैप फॉलो करके पा सकते है। Instagram पर एकाउंट बनने के बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे, ओर आप अपने सीधे हाथ की साइड के ऊपर तीन लाइन जो है उसपर क्लिक करेंगे।


इसके बाद आपको नीचे दिये गई पिक्चर में देख सकते है Discover करने के बाद आपको Instgram केवल वो सख्शियत या हस्ती की फॉलो करने के लिए प्रोफाइल दिखायेगा जो कि उस समय पर हिंदुस्तान में लोगो के द्वारा ज्यादा देखे जाते है या फॉलो करें जा रहे होते है। यहां से आप तमाम लोगो को फॉलो कर सकते है।



Location या किसी भी event से दोस्तो को कैसे फॉलो करें-


अगर आप कभी अचानक से से कही इवेंट में ग्रुप पिक्चर लेते है दोस्तो के साथ ओर वो दोस्त आपको instagram पर नही मिल पा रहे हैं तो आप उस इवेंट को search में जाके इवेंट ले नाम #हैशटैग के साथ ढूंढ सकते है, जैसे कि उदहारण के तौर पर आपने जिस event में पिक्चर ली थी, उस event का नाम Malang Party था तो आप इसी Event के नाम से #MalangParty के साथ सर्च करके अपने दोस्तों को ढूंढ सकते है।





दोस्तो सोशल मीडिया और Internet की किसी भी सहायता को हिंदी में पाने के लिए आप हमसे contact कर सकते है।


======================================================================================
                                                       Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

किया Google Adsense जबरन वसूली का एक साधन बनता जा रहा है ?


Google की सभी चीज़ों से जो यूजर डरता है (कर्मचारी विद्रोह करता है! विरोधात्मक कार्य! विविधता!) ओर विज्ञापन (Ads) की धोखाधड़ी निश्चित रूप से सूची में उच्च स्थान में है। और अब, कुछ रचनात्मक स्कैमर्स ने अपने ही उपयोगकर्ताओं के खिलाफ Google की धोखाधड़ी को रोक दिया है। यह घोटाला, पहले Krebs on सिक्योरिटी द्वारा पकड़ा गया, ओर वह इस तरह से काम करता है: जो कि एक वेब प्रकाशक है- जैसे कि gizmodo. com - (जो की Google के Adsense कार्यक्रम का उपयोग करके साइट पर बैनर विज्ञापन (Ads) प्रदान करता है)), को गुमनाम स्कैमर से ईमेल मिल रहे हैं जिससे उनकी साइट पर जायद traffic के आने का खतरा है जो कि नकली क्लिक या फर्जी क्लिक Google की धोखाधड़ी-पहचान प्रणाली और प्रकाशक की मुख्य रा  जस्व धाराओं में से एक है, जहा पर google Adsense उस fake traffic को पहचान लेता है और आपकी वेबसाइट को कुछ समय तक के लिए Ads हटा लेता है ओर उनके ऐडसेंस खाते को कुछ समय तक के लिए सीमित कर देंगा।

Krebs को एक ब्लॉगर द्वारा भेजे गए एक ईमेल पर लिखा मिला, जो की  "कई साइटों " का इस्तेमाल करता है, उनके पास उनकी वेबसाइट के लिए  पर्याप्त मात्रा में वेबसाइट Traffic ओर visitors होते है। ईमेल में, स्कैमर को धमकी दी जाती है कि उनके पास साइट को बार-बार धोखाधड़ी-फेक क्लिक के साथ वेबसाइट पर visitor के बढ़ाने लिए  "संसाधन " हैं -लेकिन  संभावित रूप से इस प्रक्रिया में आप अपने ऐडसेंस खाते को बंद खो देंगे।


अगर आप scammer के जाल में फस जाते है ओर आप scammer से अपने वेबसाइट पर बहुत ज्यादा मात्रा में visitor पाने के लिए सहमत हो जाते है तो- “बहुत जल्द ही ऊपर से चेतावनी नोटिस आपके AdSense खाते के डैशबोर्ड पर निस्संदेह दिखाई देगा! यह इस तथ्य के कारण होगा कि हम आपकी साइट पर बड़ी मात्रा में प्रत्यक्ष बॉट जनरेट किए गए वेब ट्रैफ़िक के साथ 100% उछाल अनुपात और हजारों IP के रोटेशन के साथ और भी  अपने परिष्कृत बॉट्स को खोलने के लिए समायोजित करते हैं, ओर अलग-अलग समय अवधि के साथ अंतहीन चक्र में , हर AdSense बैनर जो आपकी साइट पर चलता है - लेकिन यह प्रत्येक AdSense प्रकाशक के लिए एक बुरा सपना के जैसा है। ”

स्वाभाविक रूप से, इस योजना का एकमात्र तरीका घोटालेबाज को इस ईमेल के मिलने के बाद तीन दिनों के भीतर बिटकॉइन में $ 5,000 तार देना  होता है। जबकि रिकॉर्ड के लिए, प्रारंभिक ईमेल में सूचीबद्ध बिटकॉइन वॉलेट 100% खाली होता है जिसमे कोई अमाउंट नही होता है, जो कि एक टिपऑफ़ यानी कि फेक मेल होता है, ओर जिसमे कि अधिकांश भाग के लिए, प्रकाशक इस तरह की धमकी दे रहे हैं जैसे कि बहुत ही निराधार। फिर भी, जैसा कि शुरुआती में Krebs टिपस्टर ने उल्लेख किया है, विचार ही  "बहुत ही संबंधित है। " अच्छी तरह से जटिलता के लिए धन्यवाद, पूरे गॉडडैम इंटरनेट पर बहुत सारी नकदी जो कि विज्ञापनदाता से लेकर वेब प्रकाशक तक, विज्ञापन-प्रसार के लिए होती है, ओर बीच-बीच में पुरुषों द्वारा - आपकी एडटेक कंपनियों, आपकी एनालिटिक्स फर्मों, और इत्यादि पर जोर दिया जाता है। और क्योंकि इस श्रृंखला के अंत में खिलाड़ियों को बहुत तंग किया गया है, इसलिए यह विश्वास करना मुश्किल नहीं होता है कि ऐडसेंस राजस्व में आसानी से जो प्रति माह दसियों हजार हो सकते हैं, उन्हें काटने का खतरा इन प्रकाशकों को अपनी जेब से कोड़े मारने के लिए पर्याप्त जैसे होता है।


Google की ओर से Krebs को भेजे गए एक बयान के अनुसार, चल रही फेक वर्तमान योजना एक  "तोड़फोड़ का क्लासिक खतरा " है, जो की इस छल का और कोई काट नहीं था। “हम तोड़फोड़ की क्षमता के बारे में बहुत कुछ सुनते हैं, यह व्यवहार में अत्यंत दुर्लभ है, और हमने तोड़फोड़ को रोकने के लिए कुछ सुरक्षा उपायों का निर्माण किया है। उदाहरण के लिए, हमारे पास संभावित तोड़फोड़ का पता लगाने और हमारे प्रवर्तन प्रणालियों में इसे ध्यान में रखने के लिए तंत्र का पता लगाने की जगह है। Google Adsense वेबसाइट पर एक सहायता केंद्र है जिसमें ऐडसेंस प्रकाशकों के लिए तोड़फोड़ के सुझाव दिए गए हैं। एक रूप यह भी है कि हम प्रकाशकों को हमसे संपर्क करने के लिए Email ID प्रदान करते हैं यदि वे मानते हैं कि वे तोड़फोड़ के शिकार हैं। हम प्रकाशकों को किसी भी संचार या उन दलों के साथ आगे की कार्रवाई से अलग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जो संकेत देते हैं कि वे अपने वेब गुणों को अमान्य ट्रैफ़िक चलाएंगे। यदि अमान्य ट्रैफ़िक के बारे में चिंताएँ हैं, तो उन्हें हमसे संपर्क करना चाहिए और हमारी विज्ञापन ट्रैफ़िक गुणवत्ता टीम आवश्यकतानुसार उनके खातों की निगरानी और मूल्यांकन करेगी।  " 




======================================================================================
                                                      Thanks for visit@www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


        

Whatsapp पर नया नंबर पुराने एकाउंट पर एक ही फोन में कैसे update करें ।


Whatsapp आज की दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क बन चुका है। और  अब तो आप Whatsapp पर पुराने whatsapp के साथ नए नंबर को अपडेट कर सकते है, जिसमे की आपके पुराने whatsapp की चैट के साथ पिक्चर्स ओर वीडियो भी नए नंबर वाले Whatsapp पर आ जायेंगे। जिसमे की आप को कुछ आसान से Step को फॉलो करना होगा जो कि Whatsapp की FaQ ओर पालिसी के अनुसार है।


Whatsapp कहता है कि आप अपने सारा डेटा जो व्हाट्सएप्प पर शेयर करते है जो कि किसी दोस्त या रिस्तेदार को करते है, वो आप सब ट्रांसफर कर सकते है जब भी कभी आप अपना व्हाट्सएप्प account का नंबर change करते है, ओर साथ-ही-साथ वो सब ग्रुप जिसमे आप ऐड हुए होते है या किसी ग्रुप के आप एडमिन होते है वो सब भी ऐसा ही रहेगा नंबर बदलने के बाद जैसा पुराने नंबर व्हाट्सएप्प एकाउंट पर था। लेकीन एक चीज़ हमेशा अपने धियान में रखे नंबर बदलते हुए वो डेटा तभी वापस आएगा, अगर आप नंबर एक ही फोन में बदलते हैं, जिसमे आप पुराने नंबर वाला व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर रहे थे।

जब भी कभी आप नंबर बदलते हैं अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट पर तो एक चीज़ हमेशा धियान रखे की आपके मोबाइल का Internet connection हाई स्पीड का हो।

For Android Mobile-


1. अपने उसी मोबाइल फोन में सिम डालेंगे।
2. Whatsapp खोलेंगे।
3. अपने नंबर को चेक करें कि वो verify है किया नही।
4. Step by step फॉलो करेंगे Whatsapp>more options>settings>account>Change number.
5. अपना पुराने व्हाट्सएप्प वाला नंबर डाले ऊपर के बॉक्स में।
6.अपना नया नंबर डाले नीचे बॉक्स में।
7. उसके बाद Tap Next पर क्लिक करेंगे
8. इसके बाद आप ये select कर सकते है कि आप अपने किस contact को ये notifications भेजना चाहते हैं कि आपने पुराने wahstapp नंबर एकाउंट को नए नंबर से बदला है।
9. Preferred ऑपशन चुनने के बाद, Click on Done पर click करेंगे।
10. जैसे आपका नंबर बदल जायेगा तुरंत आपको व्हाट्सएप्प की तरफ से notification आएगा।



======================================================================================
                                               Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

Windows 7 Bug User को कंप्यूटर बंद करने या Reboot करने से रोकता है।


दोस्तो Windows7 तकनीक जगत का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ओपरेटिंग सिस्टम रहा था और आज के दौर में भी Windows7 हिंदुस्तान के हर ऑफिस में इस्तेमाल किया जा रहा है। Windows7 अब तक के माइक्रोसॉफ्ट के सबसे बेहतरीन ओपरेटिंग सिस्टम में से एक है।

फिलहाल ही में बहुत सारी ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार एक बहुत खतरनाक BUG जो किसी अनजान जगह से Windows7 के यूजर को हिट कर रहा था, Windows7 यूजर ने रिपोर्ट में बताया कि लगातार वो एक popoup message अपनी कंप्यूटर की स्क्रीन पर पा रहे हैं, जिसमे लिखा है की "You don't have permissions to shut down this computer" जब भी यूजर अपने कंप्यूटर को बंद करने या उसको reboot करने की कोसिस करते है। अभी तक इस bug की किसी भी यूजर को पूरी जानकारी नही है। आखिरी दो दिन से यूजर इस bug के हल के लिए अपना दिमाग और सर खुजा रहे हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इनके हल के लिये कम से कम तीन temporary workarounds ओर एक unofficial fix पा लिए है, जिसमे परेशान होने वाली कोई बात नही है।

The Temporary Workarounds



यह सेक्शन सोमवार 10 फरवरी एक नई इनफार्मेशन, जो कि हमारे reader's ओर windows7 यूजर के द्वारा प्राप्त की थी, के साथ update किया गया है। चलो हम आपको साधारण से दो workarounds के बारे में बताते है उसके बाद जो थोड़ा सा कठिन है उसके बारे में भी बताएंगे।

Workaround 1-

Step 1: अपने कंप्यूटर पर अपने current एकाउंट को Windows+L करके बंद करेंगे ।

Step 2: रेड button जो कि राइट हैंड पर नीचे की ओर कार्नर पर है उसको press करके अपने लैपटॉप को बंद या restart करेंगे।


Workaround 2-

Step 1: हम कंप्यूटर के Task Manager में जाने के लिए Ctrl+Alt+Delete press करेंगे।

Step 2: रेड button जो कि राइट हैंड पर नीचे की ओर कार्नर पर है उसको press करके अपने लैपटॉप को बंद या restart करेंगे।


Workaround 3-

Step 1: दूसरा Admin एकाउंट बनाएंगे।

Step 2: नया admin एकाउंट बनाने के बाद उसमें login करेंगे।

Step 3: उसके बाद हम कंप्यूटर के main admin एकाउंट में लॉगिन में जायँगे।

Step 4: उसके बाद अपने कंप्यूटर को reboot ओर shutdown करेंगे।


The Unofficial Fix


एक ओर सबसे अच्छा तरीका इस bug से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए कुछ यूजर ने Reddit ओर IT support फर्म Quick heal पर आगे रखा। आप इसको step by step अपने सिस्टम में सेट कर सकते है।
Step 1- Windows+R को प्रेस करके हम Run command ओपन करेंगे।

Step 2- उसके बाद उसमें  gpedit. msc लिखेंगे ओर Enter दबाएंगे।

Step 3- Group Policy Editor Window में जाकर हम इस प्रकार से जायँगे - Computer Configuration>Windows Settings>Security Settings>Local Policies>Security Option.

Step 4- Security options के right panel में सर्च ओर 'User Account Control: Run All administrators in Admin Approval mode' पर डबल क्लिक करेंगे।

Step 5- नई window में Enable को सिलेक्ट करेंगें।

Step 6- Run windown को दोबारा से open करेंगें, ओर इस बार "gpupdate/force" लिखेँगे ओर Enter करेंगें, ऐसा करने से सारी group policies update हो जाएंगी।

Step 7- उसके बाद अपने computer को नॉर्मल restart ओर shutdown कर पाएंगे।

ओर आपको बता दे माइक्रोसॉफ्ट ने Windows7 के इस्तेमाल के लिए आखिरी तारीख 14 जनवरी 2020 रखी, जिसके बाद windows7 में कोई अपडेट नही आएगा । अगर आपको टेक्निकल फील्ड से रिलेटेड कोई भी जनकारी चाहिए तो बिना झिझक हमसे पूछ सकते है।




======================================================================================
                                              Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================









रविवार, 9 फ़रवरी 2020

मोबाइल फोन को Hack होने से बचाने के लिए इन 9 Android Apps को तुरंत डिलीट कर दे।


इस डिजिटल जमाने में कोई नही चाहेगा कि उसके फोन को कोई hack करके उसकी सारी गुप्त जानकारी, जिसको वो कभी किसी के साथ शेयर नही करना चाहेगा, उसको कोई बिना बताए उससे वो चोरी कर ले। अगर ना चाहते हुए भी ऐसा हो जाता है तो उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हो जाता है और लाखों का नुख्सान भी उठाना पड़ जाता है। लेकिन मोबाइल को hack करने के बहुत तरीके है , जिससे कोई भी आसानी से आपकी सारी जानकारी चुरा ले जा सकता है और आपको illegal कामो में फंसा सकता है। लेकिन आपके लिए हम कुछ ऐसी जानकारी लाये है जिससे काफी हद तक अपने मोबाइल फोन को hack होने से बचा सकते हो। इस आर्टिकल को हम आपको कुछ ऐसी Android apps के बारे में बताएंगे जिसको आप मोबाइल में Install कर लेते है ओर आपकी सारी गुप्त जानकारी कोई और चोरी कर लेता है।

कैसे Hack करती है आपके मोबाइल की डिटेल-



दोस्तो 9 ऐसी फेक apps है, जो कि अब तक प्लेस्टोर से 4,70,000 बार download कर ली गयी है। जो कि Preformance Optimization Tools का रूप धारण कर चुकी है, जिससे इस्तेमाल करके आप सोचते है की ये आपके मोबाइल को बिना हैंग किया चलायेगी ओर आपके फोन को Virus फ्री कर देगी।  वास्तविकता में वो Apps आपके Google ओर Facebook एकाउंट्स के इस्तेमाल करती है। यह सब जानकारी पब्लिक में जापान की एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी Trend Micro द्वारा दी गयी है।

फिलहाल में इस जापानी साइबर कंपनी की रिपोर्ट में Malware के द्वारा Android यूजर की जानकारी को प्लेस्टोर में चुराने का दावा किया गया। इस कम्पनी ने जानकारी दी कि जब भी आप उन सारी Apps को इस्तेमाल करते है और जब Apps के द्वारा मोबाइल को optimize या वायरस फ्री करते है तो वो सारी जानकारी उनके पास चली जाती है। लेकिन आप नीचे  देख सकते है कि वो ऐसी कोन सी 9 Apps है, जिन्हें आप अपने मोबाइल से आज ही Uninstall करके अपने फोन को Hack होने से बचा पाएंगे। 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇.


आपके फोन को वायरस फ्री बनाने और उसको फ़ास्ट बनाने की बजाए ये Apps  आपके फोन में कम से कम 3000 variants के malware डाउनलोड हो जाएंगे और उसके बाद वो आपके मोबाइल में लॉगिन हुए facebook ओर google एकाउंट्स से किसी को भी नुख्सान पहुंचा सकते है और कोई भी कंपनी के लिए Google Admob ओर Facebook audience के Ads पर क्लिक कर सकते है। ये  फेक Apps आपके मोबाइल को दोसरे किसी यूजर को परमिशन देगी जब अब play protect को बंद कर देते है जो कि एक security programme है playstore में। ओर ये आपके फोन में  अधिक से अधिक fake software डाउनलोड करती रहेंगी और आपको पता भी नही चलेगा। ओर आखिर में वो आपके मोबाइल के डेटा से दूसरी apps को रेटिंग ओर कमैंट्स कर सकते है। जिससे दूसरे यूजर उनसे Attract होकर उन Apps को डाउनलोड करे। ये जितनी fake apps है google स्टोर द्वारा बाहर कर दी गयी थी, लेकिन उसके बावजूद भी ये fake apps गूगल playstore में मोजूद ओर लोगो के डेटा को हैक कर रही है और इनसे जो सबसे ज्यादा प्रभावित देश है उनमें सबसे आगे जापान, ताइवान, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, थाईलैंड ओर भारत शामिल है।



======================================================================================
                                               Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================






शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

अब तक सबसे बेहतरीन URL shortner जो कि गूगल के goo.gl की जगह लेते है।


दोस्तो आप सभी URL shortner की महत्वपूर्णता को अच्छे से जानते है, की कैसे हम अपनी वेबसाइट या किसी भी लिंक को छोटा करके कैसे उसको अपने दोस्तों तक शेयर करते है। ओर कभी-कभी अपने लिंक को छोटा करना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि ज्यादातर सोशल मीडिया नेटवर्क में कुछ भी पोस्ट करने के लिए सब्दो के लिखने की लिमिट होती है। ओर गूगल का URL को छोटा करने वाला फीचर गूगल ने 30 मार्च 2019 स्थागित रूप से बंद  कर दिया है , जो कि अब सर्विस में ना होने के कारण goo.gl यूजर अपने इस्तेमाल में नही ले सकते, लेकिन आप बिलकुल निश्चित रहिये, हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे कि goo.gl से अलग सबसे बेहतरीन URL shortner कौन से है।


URL shorter के प्रकार/ Types of URL shorter - 


1. Rebrandly



Rebrandly यकीनन 2019 में उपलब्ध सबसे भरोसेमंद लिंक प्रबंधन प्लेटफार्मों में से एक है। एक URL शॉर्टनर के रूप में, आप एक कस्टम डोमेन नाम के साथ अपने लिंक बना सकते हैं, माप सकते हैं और प्रबंधित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप विभिन्न खरीद लिंक के साथ एक लेखक हैं, तो आप-
"your.name/amazon",
"your.name/bloomsbury"
जैसे कस्टम डोमेन नाम के साथ लिंक बनाने के लिए Rebrandly का उपयोग कर सकते हैं। URL shortner के साथ-साथ Rebrandly कर कोड बे प्रदान करता है।


2. Bit.ly




Bit.ly सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला URL छोटा विकल्प है। यह TwitterDeck, TwitterFeed और जैपियर जैसे अन्य तृतीय-पक्ष एप्लिकेशन के साथ अच्छी तरह से एकीकृत है। इसके साथ, आप अपने छोटे लिंक प्राप्त क्लिकों की संख्या को ट्रैक कर सकते हैं और उन्हें अपने निजीकृत बिटली डैशबोर्ड पर भी देख सकते हैं। Bit.ly अपने URL को छोटा करने वाली सेवा का मुफ्त और उद्यम संस्करण प्रदान करता है। आमतौर पर, बिटली का उपयोग करने के लिए साइनअप की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन फिर आप केवल ऐसे लिंक बना पाएंगे जो यादृच्छिक अक्षरों के साथ समाप्त होते हैं। दूसरी ओर, एक खाता बनाने से आप अपने पसंदीदा कीवर्ड के साथ कस्टम URL प्रबंधित और बना सकते हैं, उदाहरण bit.ly/customname।
आप केवल उन कीवर्ड और नामों का उपयोग कर सकते हैं जिन्हें अन्य लोगों ने नहीं लिया है।


3. Bl.ink



“Blink and you’ll miss something”
 इस URL शॉर्टनर को देखने का यह एक तरीका है। Bl.ink एक मजबूत लिंक शॉर्टनर सेवा है जो लिंक के आँकड़ों को ट्रैक करने में मदद करती है जैसे क्लिक्स, ट्रैफ़िक, डिवाइस, लोकेशन, टाइम, रेफ़रर्स आदि। छोटे व्यवसायों, टीमों, और उद्यमों को यह वास्तव में उपयोगी लगता है क्योंकि विकल्पों की एक विस्तृत विविधता है, इसके आधार पर आपके द्वारा उत्पन्न और ट्रैक करने के लिए लिंक की संख्या। फ्री प्लान पर उपयोगकर्ता 1,000 लिंक उत्पन्न कर सकते हैं और प्रति लिंक 1,000 क्लिक तक ट्रैक कर सकते हैं। Bit.ly के विपरीत, एक मुफ्त खाते पर बनाई गई लिंक के लिए विश्लेषिकी निजी रहती है।


4. Tiny URL




TinyURL स्थापित होने वाले पहले URL शॉर्टर्स में से एक है (वे 2002 के बाद से आसपास हैं) और यहां तक ​​कि कुछ बिंदु पर शीर्ष छोटा मंच भी हुआ करता था। वर्षों बाद, बहुत से लोग अभी भी अपने लिंक को अनुकूलित करने के लिए उपयोगी पाते हैं। बनाए गए लिंक आमतौर पर छोटे-छोटे लिंक जैसे दिखते हैं। प्लेटफ़ॉर्म में एक टूलबार बटन होता है, जो आपकी वर्तमान स्क्रीन पर वेबपेज से एक छोटा लिंक बनाने की सुविधा देता है। TinyURL उपयोग करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र और गुमनाम है, लेकिन इसमें आपके लिंक और उनकी लोकप्रियता के बारे में कोई रिपोर्ट या जानकारी नहीं है।


5. Ow.ly




प्रमुख सोशल मीडिया एप्लिकेशन HootSuite में Ow.ly नामक एक लोकप्रिय URL छोटा करने वाली सेवा है। इसके साथ, आप विभिन्न स्वरूपों में लिंक, शेयर फाइलें, चित्र और वीडियो को छोटा कर सकते हैं। कुछ समय पहले तक, आप कैप्चा कोड दर्ज करने के तुरंत बाद एक लिंक को छोटा कर सकते थे, लेकिन अब, आपको Ow.ly का उपयोग करने के लिए हूटसुइट खाते में साइन अप करना होगा। इसका मतलब है कि आप इसे अपने सभी सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए हूटसुइट के साथ मिलकर उपयोग कर सकते हैं।

आगर आपको इस वेबसाइट के किसी भी आर्टिकल के बारे में जानकारी चाहिए तो कृपया हमें mail करें और हम कोसिस करेंगे कि आपके mail का जवाब जल्द से जल्द देंगे।

======================================================================================
                                               Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================



क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बिना कैसे पाएं Netflix सब्सक्रिप्शन।


दोस्तो आज की इस डिजिटल दुनिया मे बहुत सारे मनोरंजन के ऐसे प्लेटफॉर्म आ गए है, जिसकी वजह से लोग अपना पूरा दिन Internet  पर बिना किसी परवाह के निकाल देते है। उनमें से एक विदेशी प्लेटफार्म है, Netflix जो कि पूरी दुनिया में बहुत तेजी से लोगो के बीच प्रशिद्ध हुआ है। ओर Netflix पहली बार दुनिया मे 1997 में उनके संस्थापक Reed Hastings ओर Marc Randolph के द्वारा लाया गया।  Netflix पर सबसे पहले दिखाए जाने वाली TV सीरीज 'House of Cards' थी। और लोग इस प्लेटफार्म पर वो सारी डॉक्यूमेंट्री, मूवीज़ ओर ड्रामा सीरियल सीरीज बहुत शौक से देखते है। जिसके कारण Netflix डिजिटल दुनिया मे सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लेटफार्म बन गया है। ओर लोग Netflix के सब्सक्रिप्शन के लिए अपने दोस्तों और भाइयो से उनके Netflix एकाउंट का पासवर्ड शेयर करते है, ओर कभी कभी दोस्त या कोई और परिवार का सदस्य अपना Netflix एकाउंट का पासवर्ड शेयर करने से मना कर देता है। लेकिन दोस्तो आपको इसकी चिंता करने की कोई आवस्यकता नही है, क्योंकि हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे कि आप कैसे बिना किसी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के आप Netflix पर वीडियो को देख सकते है। तो हम आपको Step by Step बताते है, की कैसे आप फ्री Netflix का इस्तेमाल कर सकते है।


कैसे पाएंगे फ्री Netflix एकाउंट- 


Step 1- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप पर Internet  को चालू करेंगे और गूगल chrome ब्राउज़र को अपने लैपटॉप पर खोलेंगे ।


Step 2- Andorid प्लेस्टोर की तरह , गूगल क्रोम भी एक बहुत ही बेहतरीन software गैलरी अपने यूजर के लियर प्रदान करता है। सबसे पहले आप अपने Gmail एकाउंट से क्रोम ब्राउज़र में login करेंगे।


Step 3- गूगल Chrome के App स्टोर में जाने के बाद आप 'EditThisCookie' सर्च करके उसको अपने क्रोम ब्राउज़र में डाउनलोड कर लेंगे। जैसे कि नीचे दिए तस्वीर में देख सकते है। डाउनलोड होने के बाद आपको ये ऑप्शन आपके ब्राउजर के URl की साइड में दिखेगा।


Step 4- 2 से 3 मिनट समय के बाद आपको Netflix कोड दे दिया जाएगा वेबसाइट के द्वारा। Newbies, Internet ke छेत्र में web cookies कहलाती है। जो कि आपकी वेबसाइट का कुछ डेटा यूजर के ब्राउज़र में सुरक्षित हो जाता है और वो लिंक जब आप दोबारा खोलते है तो तुरंत खुल जाता है। Netflix cookie कोड डाउनलोड करने के लिए न लिंक पर क्लिक करें 👉


Step 5- इसके बाद आप Netflix की मैन वेबसाइट का लिंक अपने ब्राउज़र में खोलेंगे - https://www.netflix.com


Step 6- Netflix के होमपेज खुलने बाद आप 'Edit this cookie' ऑपशन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आपको वहां खाली स्पेस दिखाई देगा, जहा आपको netflix cookies कोड को पेस्ट करना होगा ओर कोड पेस्ट करने के बाद आपको ग्रीन टिक पर जाकर उस कोड को Submit करना होगा।


Step 7- सारे स्टेप फॉलो करने के बाद आप netflix के होम पेज को refresh करेंगे और refresh करने के बाद आपको एक 'manage your profile' का netflix का ऑप्शन दिखाई देगा।


ये सारे step फॉलो करने के बाद आप netflix पर फ्री में कोई से भी वीडियोस ओर अपनी मनपसंद सीरीज देख सकते है। अगर आपको इस ट्रिक को इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप हमें मेल करके पूछ सकते है, हमारी कोसिस यही रहेगी कि आपको जल्द से जल्द जवाब दिया जाए।


======================================================================================
                                               Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================



मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

अब तक के 5 WhatsApp विशेषताएं जो आपके याद नही होगी ।

WhatsApp लगातार कई वर्षों से लोगो का सबसे मनपसंद सोशल नेटवर्क App रहा है और लोगो के इसी प्यार और इस्तेमाल के कारण आज भी WhatsApp सबसे ज्यादा पूरी दुनिया मे इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क App है। सुरुआत में WhatsApp को सिर्फ एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए प्रयोग किया जाता रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, WhatsApp नए विशेषताएं अपडेट करते चला गया और आज के वर्तमान समय मे WhatsApp प्रोफेशनल आफिस, ओर बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सॉफ्टवेयर App बन गया है। जैसे आप सभी जानते है जबसे WhatsApp को Facebook ने खरीदा है तबसे लेकर Facebook टीम ने Whatsapp ऐप्प को लोगो के लिए ज्यादा लाभदायक बनाने के लियर बहुत सारे अपडेट दिए, जिनमे से कुछ विशेषताएं ऐसी अपडेट की है जिससे कि कुछ WhatsApp यूजर नासमझ है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp 5 ऐसे विशेषताएं के बारे में बताएंगे जिनसे आप परिचित ना हो।


1. Dark Mode/ डार्क मोढ



WhatsApp का नया डार्क मोड फीचर लोगो के बीच मे पिछले एक साल से काफी चर्चित रहा। WABetaInfo के अनुसार , WhatsApp डार्क मोढ फीचर आखिरकार फरवरी में लोगो के बीच उनके WhatsaApp में दोनो ग्राहक Android ओर iOS के लिए ले दिया गया है। WhatsApp इस्तेमाल करने वाले यूजर  अपने WhatsApp पर डार्क थीम को लगाकर इस्तेमाल कर सकते है, जिससे कि आपके WhatsApp मैसेज ज्यादा डार्क ओर शानदार दिखेंगे। ये विशेषता WhatsApp ने WhatsApp बिज़नेस एकाउंट के लिए भी दिया है।


2. WhatsApp Pay/ व्हाट्सएप्प पे


WhatsApp का WhatsApp Pay फीचर केवल Beta यूजर के लिए भारत अपडेट किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पहले से ही भारत मे लाखो की संख्या में इस WhatsApp Pay फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं, हालांकि इस फीचर को WhatsApp ने ऑफिसियल तरीके से सभी WhatsApp यूजर के लिए अपडेट नही दिया है। Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने अभी घोषणा की थी अगले 6 महीने में WhatsApp Pay फीचर पब्लिक WhatsApp के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।


3. Fingerprint lock/ फिंगरप्रिंट लॉक



अभी फिलहाल में WhatsApp ने एक बहुत ही जबरदस्त ओर शानदार फीचर पब्लिक WhatsApp के लिए अपडेट किया जिसमें WhatsApp की सिक्योरिटी ओर प्राइवेसी को लेकर है। और आज के समय के अनुसार फिंगरप्रिंट लॉक सबसे ज्यादा चर्चित ओर महत्वपूर्ण फीचर है, जो हर किसी WhatsApp यूजर के लिए जरूरी था, पहले यूजर WhatsApp पर लॉक लगाने के लिए अलग से playstore से लोक App डाउनलोड करते थे, लेकिन WhatsApp ने इसी चीज़ को धियान में रखते हुए यूजर के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा दिया, जिससे उनके मैसेज सेफ रहते है ओर उनसे अलग उनके मैसेज कोई और नही पढ़ पायेगा। iOS ओर  आई फ़ोन हेडसेट के लिए Facelock की सुविधा दी है।


4. TypeWriter Font / टाइप राइटर फॉन्ट



ज्यादातर WhatsApp यूजर पहले से ही इस फीचर के बारे में जानते है , जैसे कि आप अपने मैसेज के सब्दो को Bold, Italic के रूप में दूसरे व्यक्ति को भेज सकते है ओर अपने स्टेटस पर बदल कर लगा सकते है। में मानता हूं कि हम सब WhatsApp के इस फीचर को नही जानते है, लेकिन कोई बात नही हम आपको बताएंगे कि आप इस फीचर को अपने WhatsApp में चैटिंग के दौरान कैसे इस्तेमाल में ला सकते है। अगर आप अपने दोस्त को surprise करना चाहते हैं तो ओर मैसेज को भेजते हुए TypeWriter Font का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना मैसेज कुछ इस तरह से भेजना होगा - """"Your Message"""".


5.Pin Important Chats/पिन इम्पोर्टेन्ट चैट्स



ये फीचर भी WhatsaApp के एक बेहतरीन फीचर्स में से एक है,  मान लीजिए आप किसी ग्रुप में ऐड ओर उस ग्रुप में मैसेज की संख्या बहुत अधिक है और आप एक मैसेज को याद रखना चाहते हैं तो आप मैसेज star ओर Pinned कर सकते है, जिससे उस मैसेज को तलासने में बिल्कुल भी टाइम न लगे और मान लीजिए आप किसी ग्रुप में अपने मैसेज को डिलीट चाहते हैं तो जो मैसेज अपनी साइड से ग्रुप में भेज रहे हो तो आप उस मैसेज को star करके एक बार में ही वो सारे स्टार किये हुए मैसेज डिलीट कर सकते है या उनको कॉपी करके अपने दूसरे साथी को वो जानकारी साझा कर सकते है। और जैसे ही आप किसी chat को पिन करोगे तो वो चैट आपके WhatsApp App में सबसे ऊपर की तरफ दिखेंगे, iOS यूजर अपने मैसेज राइट साइड में स्वाइप करने से मैसेज चुन लिया जायेगा और फिर ऑप्शन में जाकर उसको पिन कर सकते है।






======================================================================================
                                               Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================