बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

Whatsapp पर नया नंबर पुराने एकाउंट पर एक ही फोन में कैसे update करें ।


Whatsapp आज की दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क बन चुका है। और  अब तो आप Whatsapp पर पुराने whatsapp के साथ नए नंबर को अपडेट कर सकते है, जिसमे की आपके पुराने whatsapp की चैट के साथ पिक्चर्स ओर वीडियो भी नए नंबर वाले Whatsapp पर आ जायेंगे। जिसमे की आप को कुछ आसान से Step को फॉलो करना होगा जो कि Whatsapp की FaQ ओर पालिसी के अनुसार है।


Whatsapp कहता है कि आप अपने सारा डेटा जो व्हाट्सएप्प पर शेयर करते है जो कि किसी दोस्त या रिस्तेदार को करते है, वो आप सब ट्रांसफर कर सकते है जब भी कभी आप अपना व्हाट्सएप्प account का नंबर change करते है, ओर साथ-ही-साथ वो सब ग्रुप जिसमे आप ऐड हुए होते है या किसी ग्रुप के आप एडमिन होते है वो सब भी ऐसा ही रहेगा नंबर बदलने के बाद जैसा पुराने नंबर व्हाट्सएप्प एकाउंट पर था। लेकीन एक चीज़ हमेशा अपने धियान में रखे नंबर बदलते हुए वो डेटा तभी वापस आएगा, अगर आप नंबर एक ही फोन में बदलते हैं, जिसमे आप पुराने नंबर वाला व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर रहे थे।

जब भी कभी आप नंबर बदलते हैं अपने व्हाट्सएप्प एकाउंट पर तो एक चीज़ हमेशा धियान रखे की आपके मोबाइल का Internet connection हाई स्पीड का हो।

For Android Mobile-


1. अपने उसी मोबाइल फोन में सिम डालेंगे।
2. Whatsapp खोलेंगे।
3. अपने नंबर को चेक करें कि वो verify है किया नही।
4. Step by step फॉलो करेंगे Whatsapp>more options>settings>account>Change number.
5. अपना पुराने व्हाट्सएप्प वाला नंबर डाले ऊपर के बॉक्स में।
6.अपना नया नंबर डाले नीचे बॉक्स में।
7. उसके बाद Tap Next पर क्लिक करेंगे
8. इसके बाद आप ये select कर सकते है कि आप अपने किस contact को ये notifications भेजना चाहते हैं कि आपने पुराने wahstapp नंबर एकाउंट को नए नंबर से बदला है।
9. Preferred ऑपशन चुनने के बाद, Click on Done पर click करेंगे।
10. जैसे आपका नंबर बदल जायेगा तुरंत आपको व्हाट्सएप्प की तरफ से notification आएगा।



======================================================================================
                                               Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें