रविवार, 17 मई 2020

Live न्यूज़ / वीडियो कॉल / Live Streaming वीडियो Android मोबाइल में कैसे record करे ।A2Z Technical Solution।



एक समय था जब Audio कॉल को record करने के लिए मोबाइल में एक शांत App, जो कि कॉल को record करते समय किसी भी तरह की आवाज़ ना करता हो, को डाउनलोड करते थे लेकिन जैसे जैसे समय बदलता गया लोगो का मोबाइल के माध्यम से बात करने का तरीका भी Audio कॉल से वीडियो कॉल में बदल गया। सोशल मीडिया के डिजिटल जमाने में लोगो को आपसी संबन्द को बनाये रखने के लिये वीडियो कॉल का सहारा लेना पड़ता है। आज के डिजिटल जमाने मे सभी एक्टर ओर राजनीतिक राजनेता व अन्य प्रशिद्ध हस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों व चाहने वालो के लिए Live वीडियो Streaming के सहारे अपनी बात रखते है।

कुछ ऐसे Android यूजर होते है जो कि live वीडियो कॉल या अन्य Live streaming विडियो को record करना चाहते है। अगर आप Android यूजर है और अपने Android मोबाइल में अपने दोस्तों की WhatsApp वीडियो कॉल, facebook messenger वीडियो कॉल, IMO वीडियो कॉल को record करना चाहते है या अपने मनपसंद एक्टर की Instagram/Facebook/ Twitter Live Streaming वीडियो को record करना चाहते है या फिर Live न्यूज़ को record करना चाहते है तो उसके लिए Android प्लेस्टोर से अपने मोबाइल में A2Z Screen Recorder ऐप को डाउनलोड करना होगा। A2Z Screen Recorder एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने Android मोबाइल में Live न्यूज़ से लेकर Live मोबाइल स्क्रीन, सभी तरह के वीडियो कॉल और Live Streaming वीडियो तक record कर सकते है।

A2Z Screen Recorder से कैसे करे Live विडीयो /वीडियो कॉल को आसान स्टेप्स में record




1. सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल के प्लेस्टोर से A2Z Screen Recorder एप्प को डाउनलोड करेंगे।


2. एप्प डाउनलोड करने के बाद जब आप उसको अपने मोबाइल में खोलेंगे तो आपको कुछ ऊपर दिये गयीं पिक्चर जैसा विकल्प आएंगे जिसमे आपको A2Z Screen Recorder की सेटिंग करने के लिए काले रंग के सर्किल वाले विकल्प को चुनना होगा।


3. A2Z Screen Recorder की सेटिंग विकल्प को चुनकर आपको पहला विकल्प आपकी Live streaming वीडियो recording या वीडियो कॉल recording के लिए Resolution को अपनी वीडियो recording के इच्छा अनुसार सेट करेंगे, रेसोल्यूशन के नीचे Frame rate विकल्प से वीडियो recording के किये frame सेट कर सकते है, ओर अपने तरीके से वीडियो कॉल को record करने के लिए Orientation विकल्प से Screen को adjust कर सकते है।


4. Time-lapse विकल्प से आप अपनी रिकॉर्डिंग विडियो की स्पीड सेट कर सकते है। अगर आप चाहते है Live streaming वीडियो या वीडियो कॉल की आवाज़ आपके मोबाइल से record हो तो आप Record Audio के बिकल्प को On करेंगे। Output Directory के विकल्प से आप A2Z Screen Recorder से record हुई वीडियो को save करने के लिए लोकेशन सेट कर देंगे, और अगर आपकी Recording स्क्रीन पर हरे रंग का visual आता है तो Fix Green Screen विकल्प को On करेंगे।

5. A2Z Screen Recorder के control options में आप पहले विकल्प को On करके recording के दौरान आप दिखने वाले recording time को छुपा सकते है, Stop Options में जाके आप Live streaming वीडियो recording के समय मे आने वाले pop up notifications को रोक सकते है। आप विडियो को record करने से पहले Countdown before start को On करके कुछ समय का time भी सेट कर सकते है।

6. Recording ToolBox में आप Live Streaming वीडियो के दौरान अगर आप Screenshot लेना चाहते है तो आप Screenshot On कर लेंगे, Camera On करके आप live streaming वीडियो recording के दौरान आप अपनी reaction दे सकते है। अगर आप Live streaming वीडियो या वीडियो कॉल को record करते हुए अपना नाम और picture logo भी लगा सकते है।


7. A2Z Screen Recorder की सेटिंग करने के बाद आप 1 नंबर के विकल्प को चुन कर अपने मोबाइल की Screen record से लेकर Live Streaming वीडियो या फिर वीडियो कॉल को record कर सकते है। इसके बाद नंबर 2 के विकल्प से आप फिर से A2Z Screen Recorder की सेटिंग में जा सकते है। नंबर 3 के विकल्प से आप कुछ शॉर्टकट्स स्क्रीन पर पा सकते है जिनको आपको सेटिंग में Recording ToolBox में सेट करना होगा।


आप नंबर 4 के विकल्प को चुन कर Youtube या Facebook पर gaming या किसी भी वीडियो के साथ Live streaming वीडियो पर जा सकते है। A2Z Screen Recorder से Record हुई सारी वीडियो आप अपने द्वारा सेट की हुई जगह पर पा सकते है, या A2Z Screen Recorder की एप्प में ही। A2Z Screen Recorder एक सबसे बड्या ओर बेहतरीन Mobile Screen Recorder है और इसके जरिये से आप वीडियो भी transfer कर सकते है।

आप इस वीडियो के माध्यम से भी जान सकते है कि आप कैसे Live Streaming वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।



======================================================================================


                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


रविवार, 10 मई 2020

WhatsApp Update : WhatsApp के 5 न्यू features जो हर कोई नही जानता।



WhatsApp दुनिया का एक बेहतरीन और सबसे ज्यादा 2 बिलियन लोगो के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला Messenger App का दर्जा हासिल किया हुआ है। सभी messenging App में WhatsApp नंबर 1 है, इसके बाद 1.3 बिलियन यूजर्स के साथ Facebook messenger और 1.1 बिलियन यूजर्स के साथ Chinese Messenging एप wechat है। इसके बाद Instagram पर 1 बिलियन यूजर्स और चाइनीज QQ में 800 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। Facebook के मालिक Mark zuckerberg के Reliance Jio में invest करने के बाद WhatsApp पर लगातार new updates आ रहे है।  एक समय था जब लोग सोशल मीडिया पर chat messenger से खुश थे, लेकिन जैसे-जैसे ऑडियो कॉल का मैसेंजिंग App में विकल्प आया है उसके बाद लोग बहुत कम chat करना पसंद करने लगे। भारत में वWhatsApp के अब 400 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। नीती आयोग के CEO, अमिताभ कांत ने WhatsApp द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस नंबर का खुलासा किया। Facebook के स्वामित्व वाले Instant Messenging App के लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है। इस आर्टिकल के मदद से हमको आपको WhatsApp messenger से जुड़े पांच ऐसे अपडेट के बारे में बताएंगे जिसे हर कोई नही जानता होगा। आगे क्लिक करके ये भी पढ़े- Facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio में किया 43574 करोड़ का Investment.



किया है WhatsApp के New Updates ?



  1. WhatsApp कॉल की लिमिट बढ़ी
  2. WhatsApp फॉरवर्ड लिमिट
  3. WhatsApp को लॉक करने वाला फीचर
  4. कॉल वेटिंग सपॉर्ट
  5. नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग 


WhatsApp कॉल की लिमिट बढ़ी
 - 



अब WhatsApp पर किसी ग्रुप Audio या Video कॉल में आप 8 यूजर्स तक को ऐड कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले ग्रुप कॉल्स में WhatsApp पर 4 मेंबर्स को ही ऐड किया जा सकता था। लेकिन अब WhatsApp ने यूजर्स की संख्या को बढ़ाकर डबल कर दिया है। जिससे एक बिज़नेस करने वाला व्यक्ति अपने क्लाइंट से मिलकर एक साथ बात कर सकता है।


WhatsApp फॉरवर्ड लिमिट



फेक न्यूज और गलत जानकारी से निबटने के लिए वॉट्सऐप ने अब ऐप पर किसी मेसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट घटा दी है। कंपनी का कहना है कि नई लिमिट के साथ दुनियाभर में वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जाने वाले मेसेज की संख्या में 70 फीसदी कमी आई है। बता दें कि पहले किसी मेसेज को 5 यूजर्स को फॉरवर्ड किया जा सकता था और अब यह लिमिट घटकर 1 कर दी गई है।

WhatsApp को Lock करने वाला फ़ीचर



WhatsApp के इस फीचर की खासा मांग की जा रही थी। हाल ही में वॉट्सऐप ने Android व iOS ऐप में WhatsApp ऑथेंटिकेशन सिस्टम जारी किया। इसके जरिए यूजर्स अपनी चैट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।। यूजर्स Settings > Account > Privacy > Fingerprint Lock में जाकर अपनी वॉट्सऐप चैट को सिक्यॉर कर सकते हैं। आजकल हर किसी को अपनी Internet की प्राइवेसी leak करना पसंद नही होता है, और WhatsApp यूजर ने फिंगर प्रिंट लॉक को काफी पसंद किया है।

कॉल वेटिंग सपोर्ट - 



अब अगर आप किसी कॉल पर बात कर रहे हैं तो भी WhatsApp पर आने वाली कॉल को रिसीव कर सकते हैं। इससे पहले यूजर्स के पास कॉल स्वीकार करने का ऑप्शन नहीं था। यहां तक कि यूजर्स फोन पर बात करते समय यह भी नहीं जान पाते थे कि किसकी कॉल आ रही है। इससे पहले अगर आप WhatsApp पर कॉल करते थे और उसी समय अगर आप बिजी होते है तो आपका दूसरी कॉल का पता नही चलता था, लेकिन इस फीचर की मदद से आप ये जान पाएंगे कि एक कॉल पर होते हुए आपको कोन कॉल कर रहा है।

नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग - 



नई सेटिंग के साथ यूजर्स अब यह कंट्रोल कर सकते हैं कि WhatsApp ग्रुप में उन्हें कौन ऐड करे। यूजर्स को सेटिंग मेन्यू में इसके लिए 'Nobody', My Contacts' और 'My Contacts except' का विकल्प मिलता है। ये Updates WhatsApp के एक बेहतरीन Updates में से एक है जिसका WhatsApp यूजर काफी समय से इंतजार कर रहे थे।


======================================================================================

                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

सोमवार, 4 मई 2020

WhatsApp पर Group Video कॉल कैसे करे- Step-By-Step हिंदी में।



दुनिया मे कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के चलते लोगो को घर पर बंद रहना पड़ रहा है। लोगो का घरों में बंद रहने के कारण उनके बिज़नेस से लेकर बच्चो की पढ़ाई तक का नुकसान देश को उठाना पड़ रहा है। अभी फिलहाल में Zoom App लॉन्च हुई थी, जिसमे काफी संख्या में लोग जुड़कर ग्रुप में video call कर सकते है, लेकिन Zoom App की प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। अभी फिलहाल में WhatsApp ने Group video call का ऑप्शन दे दिया है। WhatsApp में आप अपने 8 साथियों के साथ ग्रुप कॉल कर सकते है, अभी WhatsApp पर एक बार मे 8 से ज्यादा व्यक्तियों को video call नही कर सकते है। जबसे facebook ने भारत की कंपनी Relaince JioMart से गटबंधन किया है तब से Facebook कंपनी WhatsApp भारत मे काफी invest कर रहा है।

भारत मे कोरोना वायरस बीमारी के चलते पूरे देश मे सरकार ने lockdown घोषित कर रखा है, जिसके चलते सरकार ने लोगो मे सामाजिक दूरी बनाने का आह्वान किया था, सरकार के कहने पर लोगो ने सामाजिक दूरी बनाने का पालन किया और साथ मे घरों में ही रहकर इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए सरकार का साथ भी दिया। लेकिन lockdown के चलते बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद करनी पड़ी और साथ मे ही बच्चों के स्कूल और कॉलेज भी पूरी तरह बंद कर दिए गए। lockdown के चलते स्कूल ओर कॉलेज में पेपर भी नही होने दिए और बिना पेपर दिए ही उनको अगली क्लास या सत्र में भेज दिया गया। कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते lockdown के कारण लोग बिज़नेस मीटिंग और अपने काम के लोगो से बात नही कर पा रहे थे, ओर ना ही राजनीतिक पार्टी अपने समर्थकों से संवाद कर पा रहे थी।

क्यों उठे रहे है Zoom App की Privacy पर सवाल?




Zoom App एक बेहतरीन video call, Audio call और स्क्रीन शेयरिंग फ़ीचरिंग का एक बेहतरीन App है। जो कि Windows, Mac, Linux, iOS, Android, Blackberry, Zoom Rooms, and H. 323/SIP room systems डिवाइस सिस्टम पर काम करता है। Zoom App की सबसे बड्या फीचर ये है कि आप zoom aap में एक साथ सैकड़ो लोगो को जोड़कर video call कर सकते है। कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते Zoom app के भारत मे इस्तेमाल करने से यह मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। Zoom App की प्राइवेसी को लेकर लोगो मे सवाल खड़े हो गए थे, जिसमे बोला जा रहा था कि आपकी महत्वपूर्ण जानकरी जो आप Zoom App से शेयर करते है वो सुरक्षित नही है और सारी महत्वपूर्ण जानकरी किसी थर्ड पार्टी access में चली जाती है।

WhatsApp से group Video call कैसे करे - Step-by-Step - 



WhatsApp पर Group Video Call करने के लिए आपका WhatsApp playstore से लेटेस्ट version के साथ अपडेटेड हो, क्योंकि WhatsApp के नए version के साथ ही group video call का विकल्प देखने को ही मिलेगा। WhatsApp group video call में सिर्फ अभी 8 ही यूजर एक साथ में वीडियो कॉल से संपर्क कर सकते है। टेक्निकल सूत्रों के अनुसार जल्दी ही WhatsApp पर ग्रुप video call करने की संख्या 8 से ज्यादा कर दी जाएगी। चलिए step by step जानते है कि कैसे आप WhatsApp से group video call कैसे कर पाएंगे।

1. अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करने के बाद WhatsApp को खोलेंगे, और Calls को select करेंगे।


2. नीचे दिए गए (+) को select करेंगे।


3. इसके बाद आप New Group Call को select करेंगे।

4. इसके बाद आप वो Contacts चुनेंगे जिससे आप group में Video Call करना चाहते है।


5. आप 8 contacts select करने बाद पीले घेरे में दिए गए दो विकल्प audio call ओर video call में कोई भी विकल्प चुन कर call को अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते है।


WhatsApp के group video call का फीचर बहुत ही शानदार है, काफी लोग इसको भरपूर आनन्द ले रहे है। बिज़नेसमैन लोग अपनी महत्वपूर्ण मीटिंग ओर स्कूल के बच्चे WhatsApp के group video call से अपने अध्यापकों से घर पर ही रहकर काफी सहायता ले रहे है।

======================================================================================
                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


सोमवार, 27 अप्रैल 2020

JioMart is live on WhatsApp: How to place an order from WhatsApp with JioMart / JioMart से WhatsApp पर Shopping कैसे करें



Facebook कंपनी WhatsApp के द्वारा और Reliance JioMart कंपनी में निवेश के तुरंत बाद ही इसको भारत के आम लोगो के बीच उतार दिया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की "How to place an order from  WhatsApp with JioMart" मतलब की आप JioMart से WhatsApp के जरिये shopoing कैसे कर सकते है। WhatsApp और Reliance JioMart की deal के बाद सबसे ज्यादा फ़ायदा भारत के छोटे मोटे किराना स्टोर वाले कारोबारियों से लेकर बड़े शोरूम तक के कारोबारियों को होगा। लेकिन लोगो को शुरूआत में इससे जुडने के लिए कुछ जानकरी का होना बहुत आवश्यक है, जैसे कि सबसे पहले WhatsApp पर JioMart से shoppig करने के लिए आपको "How to Place an order from Reliance JioMart with WhatsApp" मतलब की "JioMart से WhatsApp के जरिये कैसे Shopping कर सकते है" जानकरी का होना आवश्यक है। ये online shopping करने का एक बहुत ही आसान और तेज गति से प्राप्त होने वाले जरूरतमंद वस्तु का बड्या विकल्प होगा। चलिए आइये जानते है की "How to place an order from WhatsApp with JioMart" मतलब की आप JioMart से WhatsApp के के माध्यम से कैसे शॉपिंग कर सकते है।

मिडिल क्लास भारतीयों के व्यवसाय में Reliance JioMart और Facebook deal से कैसे होगी बढ़ोतरी-




Reliance JioMart ओर Facebook की WhatsApp की deal के सहयोग से लोगों और व्यवसायों के लिए नए तरीके बनेंगे जो अधिक प्रभावी ढंग से संचालित होंगे, Social Networking की दिग्गज कंपनी Facebook और Reliance Jio ने 43,574 करोड़ रुपये या 5.7 बिलियन डॉलर के सौदे में हाथ मिलाने के कुछ ही दिनों बाद Jio का Online ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म JioMart पूरे भारत मे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर Online हो जायेगा। भारत मे पिछले चार वर्षों में Reliance Jio कंपनी के Internet के माध्यम से 338 मिलियन लोगो को online लाया गया और वहीं दूसरी और फरवरी 2020 तक, WhatsApp मैसेजिंग ऐप ने 2017 के अंत तक 1.5 बिलियन से ऊपर, दो बिलियन उपयोगकर्ताओं को एकत्र कर लिया था और अब यह अब तक के समय का सबसे अधिक डाउनलोड और पसंदीदा सोशल मैसेजिंग ऐप बन गया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि साझेदारी Reliance Jio को WhatsApp के 400 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं तक सीधी पहुंच प्रदान करती है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि Facebook और WhatsApp की डील से सबसे ज्यादा फ़ायदा कंपनी मालिक के साथ-साथ मिडिल क्लास भारतीयों को होने वाला है।


JioMart से WhatsApp के जरिये कैसे करेंगे shopping-




JioMart से WhatsApp के जरिये Shopping करना बहुत ही आसान होगा, चलिए जानते है कैसे JioMart से WhatsApp के जरिये shopping करेंगे। सबसे पहले 
शुरू करने के लिए आपको अपने फोन पर JioMart का WhatsApp नंबर - 88500 08000 को अपने फ़ोन में जोड़ना होगा, जिस पोस्ट पर JioMart यूजर के WhatsApp चैट विंडो का लिंक भेजेगा, जो 30 मिनट के लिए वैध होगा, कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि JioMart ऐप को पूरे भारत मे जल्दी ही पेश किए जाने की संभावना है। WhatsApp JioMart नंबर - 88500 08000 को अपने मोबाइल में ऐड करने के बाद WhatsApp रिफ्रेश करेंगे तो आपको JioMart कांटेक्ट विन्डो आ जायेगा और जैसे ही आप WhatsApp JioMart को कुछ संदेश भेजते है तो आपको WhatsApp JioMart की और से एक संदेश प्राप्त होगा, जैसे कि आप नीचे दी गयी पिक्चर में देख सकते है।



इस पिक्चर में आप प्राप्त मैसेज देख सकते है, जिसमे की जिस एरिया से WhatsApp JioMart को संदेश भेजा गया है अभी इस जगह पर यह सर्विस सुरु नही हुई है। और अगर WhatsApp JioMart के माध्यम से shopping करते है तो WhatsApp ओर Reliance JioMart आपको आपके आर्डर को same day पर डिलीवर कर दिया जायेगा और अगर कोई issue आता है तो कम से कम 24-48 घंटे में डिलीवर कर देगा, और इस खरीदारी से instant बिलिंग होगी। आगे वाले हैडिंग पर क्लिक करके जाने- Facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio में किया 43574 करोड़ का Investment.

कितना safe होगा Jiomart से WhatsApp के माध्यम Shopping करने से और कहा हुई online shopping शुरू अब तक-



Facebook और Reliance Jio के हाथ मिलाने के कुछ ही दिनों बाद Jio का ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म JioMart मुंबई के चुनिंदा स्थानों पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन हो गया है। खबरों के मुताबिक, मुंबई के बाहरी इलाके में कुछ स्थानों पर सेवाएं उपलब्ध हैं - नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे। वर्तमान में मंच पर पेश किए जा रहे उत्पादों में रिलायंस रिटेल के स्वयं के निजी लेबल के साथ-साथ विविध ब्रांड भी शामिल हैं। Facebook और Reliance Jio की साझेदारी के तहत, छोटे विक्रेता और स्थानीय किराना व्यवसाय JioMart - Jio की लघु व्यवसाय पहल में पंजीकरण कर सकेंगे - और WhatsApp के माध्यम से निर्बाध ऑर्डर प्राप्त कर सकेंगे। यह ध्यान रखना उचित है कि Facebook के स्वामित्व वाला वWhatsApp अब दुनिया भर में दो बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं का समर्थन करता है और दावा करता है कि इसका प्लेटफॉर्म डिफ़ॉल्ट रूप से end-to-end एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित है।


Reliance Jio के साथ Facebook के सहयोग का एक फोकस बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के लिए लोगों और व्यवसायों के लिए नए तरीके पैदा करना होगा। "उदाहरण के लिए, JioMart, Jio की छोटी व्यावसायिक पहल को एक साथ लाकर, WhatsApp की शक्ति के साथ, हम लोगों को व्यवसाय, दुकान से जुड़ने और अंततः एक सहज मोबाइल अनुभव में उत्पादों को खरीदने में सक्षम कर सकते हैं," डेविड फिशर, मुख्य राजस्व अधिकारी और अजीत मोहन , वीपी और प्रबंध निदेशक, भारत, फेसबुक ने एक बयान में कहा है। सोशल नेटवर्किंग मेजर के अनुसार, यह निवेश भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, और देश में Jio द्वारा किए गए नाटकीय परिवर्तन के लिए इसकी उत्तेजना।

======================================================================================
                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================





मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

Facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio में किया 43574 करोड़ का Investment-



Facebook दुनिया का एकमात्र ऐसा सोशल मीडिया नेटवर्क बना जो कि Android प्लेस्टोर से 5 बिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है और साथ मे 97 million लोगो के review के साथ-साथ 4.2 rating स्टार के साथ अभी भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला माध्यम बना हुआ है। फेसबुक (Facebook) इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। यह Facebook Inc. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है। इसके प्रयोक्ता नगर, विद्यालय, कार्यस्थल या क्षेत्र के अनुसार गठित किये हुए नेटवर्कों में शामिल हो सकते हैं और आपस में विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था। कॉलेज नेटवर्किग जालस्थल के रूप में आरंभ के बाद शीघ्र ही यह कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होती चली गई। कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा। अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक कर दिया गया। फेसबुक में अन्य भाषाओं के साथ हिन्दी में भी काम करने की सुविधा है।Facebook नए डिजिटल बिज़नेस करने वालो के लिए एक बहुत ही लाभदायक नेटवर्क साबित हुआ, क्योंकि Facebook के माध्यम से लोगो को अपने बिज़नेस के लिए काफी कस्टमर्स मिलते है जिससे कि उनके बिज़नेस को दुनिया मे लोगो के बीच फैलने में आसानी होती है। 


Facebook ओर Jio के बीच किया हुई है Deal- 




Facebook संस्थापक Mark Zuckerberg ने अपने Facebook एकाउंट से पोस्ट करके लोगो को Facebookओर Jio के बीच हुई deal के बारे में विस्तार से बताया। 2013-2014 में फेसबुक ने भारत सहित 40 देशों के मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से समझौता किया था । इस करार के तहत फेसबुक की एक नई साइट का उपयोग मोबाइल पर निःशुल्क किया जा सकता था। यह जालस्थल फेसबुक का पाठ्य संस्करण था । भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस ( जियो) और वीडियोकॉन मोबाइल (2017 से बन्द) को यह सेवा प्रदान करना था। इसके बाद शीघ्र ही टाटा डोकोमो (2017 से बन्द)पर भी यह सेवा शुरू हो जानी थी । इसमें फोटो व वीडियो के अलावा फेसबुक की अन्य सभी संदेश सेवाएं मिलनी थी। लेकिन फ़रवरी 2016 मे TRAI ने इस समझौते को रद्द कर दिया था । लेकिन Facebook ओर Jio के बीच 22 अप्रैल 2020 को deal के अनुसार Facebook ने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति की टेलीकॉम कंपनी Jio में 43574 करोड़ रुपये के invest के साथ-साथ Jio कंपनी की 9.99% हिस्सेदारी अपने नाम की । इसी Invest के चलते Facebook ओर Jio भारत मे आने वाले समय मे एक साथ काम करने वाले है।


किया बोला Mark Zuckerberg ने Jio के साथ Deal को लेकर ?



भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी की टेलिकॉम कंपनी Jio के साथ deal के बाद Facebook के संस्थापक Mark Zuckerberg ने Facebook पर एक पोस्ट के माध्यम से इस deal के बारे में अपने फ़ॉलोवर को बताया और साथ ही भारतीयों के साथ भविष्य में एक अच्छी पहल की सुरुआत करने का आश्वासन दिया है। आइए जानते है कि Mark Zuckerberg ने किया कहा है - 

अभी दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है, लेकिन मैं भारत में अपने काम पर एक अपडेट साझा करना चाहता था। फेसबुक Jio Platforms के साथ मिलकर काम कर रहा है - हम एक वित्तीय निवेश कर रहे हैं, और इससे भी अधिक, हम कुछ प्रमुख परियोजनाओं पर एक साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो पूरे भारत में लोगों के लिए वाणिज्य अवसर खोलेगी।   भारत फेसबुक और व्हाट्सएप पर सबसे बड़े समुदायों और बहुत सारे प्रतिभाशाली उद्यमियों का घर है। देश एक बड़े डिजिटल परिवर्तन के बीच में है और Jio जैसे संगठनों ने करोड़ों भारतीय लोगों और छोटे व्यवसायों को ऑनलाइन करने में बड़ी भूमिका निभाई है।   यह विशेष रूप से अभी महत्वपूर्ण है, क्योंकि छोटे व्यवसाय हर अर्थव्यवस्था के मूल हैं और उन्हें हमारे समर्थन की आवश्यकता है। भारत में 60 मिलियन से अधिक छोटे व्यवसाय हैं और लाखों लोग नौकरियों के लिए उन पर निर्भर हैं। लॉकडाउन में दुनिया भर के समुदायों के साथ, इन उद्यमियों में से कई को डिजिटल उपकरणों की आवश्यकता होती है, जिन पर वे भरोसा कर सकें और ग्राहकों के साथ संवाद कर सकें और अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें। यह ऐसी चीज है जिसकी हम मदद कर सकते हैं - और इसीलिए हम भारत में लोगों और व्यवसायों की मदद के लिए Jio के साथ साझेदारी कर रहे हैं और नए अवसर पैदा कर रहे हैं।   मैं मुकेश अंबानी और पूरी Jio टीम को उनकी साझेदारी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम आरंभ करने के लिए उत्सुक हैं।


किया होगा Facebook ओर Jio के बीच deal से ?



जहाँ एक और मोदी सरकार समर्थक Facebook ओर Jio वे बीच हुई deal की खुशियां मना रहे हैं वही दूसरी ओर विपक्ष के नेता ओर समर्थक काफी निराश नज़र आ रहे हैं।  विपक्ष समर्थकों का मानना है कि Facebook पहले से ही राइट विंग सरकार को समर्थन करता है। विपक्ष के लोग इसलिए ज्यादा परेशान नजर आ रहे है क्योंकि उनके हिसाब से Facebook पर सबसे ज्यादा झूठी ओर नफ़रत भारी खबर वायरल होती है, जिस खबरों का सीधा फायदा राइट विंग की केंद्र और राज्य सरकारों को होता है। चलिए देखते है कि आने वाले समय मे इस deal को लेकर किया फायदा होने वाला है।

किया बताया Reliance Jio के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने इस deal को लेकर-



आज की डिजिटल दुनिया मे यह भारत देश के लिए एक ठोश कदम होगा क्योंकि इस deal से Reliance के Jio मार्ट और Facebook के WhatsApp से देश के करोड़ों किराना दुकानदारों और ग्राहकों को जोड़ा जा सकता है। इस तरह Reliance रिटेल पहले से इस कारोबार में लगे Amazon और Flipkart को कड़ी टक्कर देने जा रही है फेसबुक ने रिलायंस जियो में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सौदा किया है, इस डील से भारत में खुदरा दुकानदारी का तरीका बदल सकता है ओर विदेशी E-Commerce कंपनियो को भी ठक्कर देगी। मुकेश अम्बानी की कंपनी ने यह deal मिडिल क्लास लोगो को सीधा फायदा ओर उनके बिज़नेस को तेजी देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Reliance असल में आने वाले समय मेंं लाखों किराना दुकानदारों को अपने साथ जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। इसके लिए उसने अपना नया के-Commerce प्लेटफॉर्म Jio mart बनाया है। Facebook के साथ डील से उसके लिए Facebook messenger और WhatsApp के द्वारा किराना दुकानदारों को सपोर्ट देना आसान हो जाएगा। इस deal को लेकर Reliance का कहना है कि भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए वह लाखों छोटे दुकानदारों से साझेदारी कर रही है। दोनों कंपनियां इस बात के लिए अब काम करेंगी कि WhatsApp के द्वारा लोगों के घरों तक किस तरह से उनके पास के किराना दुकान की सेवा हासिल हो सके। इस deal के बाद Facebook दूसरी बड़ी reliance jio कंपनी में हिस्सेदारी वाली हों जायेगी।

इस deal से Reliance Jio के चेयरमैन को कितना फायदा होगा-



वैसे तो मुकेश अम्बानी के पास दौलत की कोई कमी नही है, लेकिन कामयाबी की मंजिल भी बहुत ऊंची होती है। वैसे तो दुनियाभर में कोरोना वायरस की बीमारी के चलते मंदी छाई पड़ी है लेकिन मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Industries समूह की कंपनी Jio प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने दुनिया की दिग्गज Tech कंपनी Facebook के साथ बड़ी डील की है। इस डील पर मुहर लगते ही मुकेश अंबानी एक बार फिर इस मंदी के दौर में भी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ऐसी deal से फायदा किसी भी आम व्यक्ति के साथ-साथ देश का भी फायदा होता है।

======================================================================================

                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================