दोस्तो Windows7 तकनीक जगत का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ओपरेटिंग सिस्टम रहा था और आज के दौर में भी Windows7 हिंदुस्तान के हर ऑफिस में इस्तेमाल किया जा रहा है। Windows7 अब तक के माइक्रोसॉफ्ट के सबसे बेहतरीन ओपरेटिंग सिस्टम में से एक है।
फिलहाल ही में बहुत सारी ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार एक बहुत खतरनाक BUG जो किसी अनजान जगह से Windows7 के यूजर को हिट कर रहा था, Windows7 यूजर ने रिपोर्ट में बताया कि लगातार वो एक popoup message अपनी कंप्यूटर की स्क्रीन पर पा रहे हैं, जिसमे लिखा है की "You don't have permissions to shut down this computer" जब भी यूजर अपने कंप्यूटर को बंद करने या उसको reboot करने की कोसिस करते है। अभी तक इस bug की किसी भी यूजर को पूरी जानकारी नही है। आखिरी दो दिन से यूजर इस bug के हल के लिए अपना दिमाग और सर खुजा रहे हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इनके हल के लिये कम से कम तीन temporary workarounds ओर एक unofficial fix पा लिए है, जिसमे परेशान होने वाली कोई बात नही है।
The Temporary Workarounds
यह सेक्शन सोमवार 10 फरवरी एक नई इनफार्मेशन, जो कि हमारे reader's ओर windows7 यूजर के द्वारा प्राप्त की थी, के साथ update किया गया है। चलो हम आपको साधारण से दो workarounds के बारे में बताते है उसके बाद जो थोड़ा सा कठिन है उसके बारे में भी बताएंगे।
Workaround 1-
Step 1: अपने कंप्यूटर पर अपने current एकाउंट को Windows+L करके बंद करेंगे ।
Step 2: रेड button जो कि राइट हैंड पर नीचे की ओर कार्नर पर है उसको press करके अपने लैपटॉप को बंद या restart करेंगे।
Workaround 2-
Step 1: हम कंप्यूटर के Task Manager में जाने के लिए Ctrl+Alt+Delete press करेंगे।
Step 2: रेड button जो कि राइट हैंड पर नीचे की ओर कार्नर पर है उसको press करके अपने लैपटॉप को बंद या restart करेंगे।
Workaround 3-
Step 1: दूसरा Admin एकाउंट बनाएंगे।
Step 2: नया admin एकाउंट बनाने के बाद उसमें login करेंगे।
Step 3: उसके बाद हम कंप्यूटर के main admin एकाउंट में लॉगिन में जायँगे।
Step 4: उसके बाद अपने कंप्यूटर को reboot ओर shutdown करेंगे।
The Unofficial Fix
एक ओर सबसे अच्छा तरीका इस bug से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए कुछ यूजर ने Reddit ओर IT support फर्म Quick heal पर आगे रखा। आप इसको step by step अपने सिस्टम में सेट कर सकते है।
Step 1- Windows+R को प्रेस करके हम Run command ओपन करेंगे।
Step 2- उसके बाद उसमें gpedit. msc लिखेंगे ओर Enter दबाएंगे।
Step 3- Group Policy Editor Window में जाकर हम इस प्रकार से जायँगे - Computer Configuration>Windows Settings>Security Settings>Local Policies>Security Option.
Step 4- Security options के right panel में सर्च ओर 'User Account Control: Run All administrators in Admin Approval mode' पर डबल क्लिक करेंगे।
Step 5- नई window में Enable को सिलेक्ट करेंगें।
Step 6- Run windown को दोबारा से open करेंगें, ओर इस बार "gpupdate/force" लिखेँगे ओर Enter करेंगें, ऐसा करने से सारी group policies update हो जाएंगी।
Step 7- उसके बाद अपने computer को नॉर्मल restart ओर shutdown कर पाएंगे।
ओर आपको बता दे माइक्रोसॉफ्ट ने Windows7 के इस्तेमाल के लिए आखिरी तारीख 14 जनवरी 2020 रखी, जिसके बाद windows7 में कोई अपडेट नही आएगा । अगर आपको टेक्निकल फील्ड से रिलेटेड कोई भी जनकारी चाहिए तो बिना झिझक हमसे पूछ सकते है।
======================================================================================
Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================
======================================================================================
Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें