शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बिना कैसे पाएं Netflix सब्सक्रिप्शन।


दोस्तो आज की इस डिजिटल दुनिया मे बहुत सारे मनोरंजन के ऐसे प्लेटफॉर्म आ गए है, जिसकी वजह से लोग अपना पूरा दिन Internet  पर बिना किसी परवाह के निकाल देते है। उनमें से एक विदेशी प्लेटफार्म है, Netflix जो कि पूरी दुनिया में बहुत तेजी से लोगो के बीच प्रशिद्ध हुआ है। ओर Netflix पहली बार दुनिया मे 1997 में उनके संस्थापक Reed Hastings ओर Marc Randolph के द्वारा लाया गया।  Netflix पर सबसे पहले दिखाए जाने वाली TV सीरीज 'House of Cards' थी। और लोग इस प्लेटफार्म पर वो सारी डॉक्यूमेंट्री, मूवीज़ ओर ड्रामा सीरियल सीरीज बहुत शौक से देखते है। जिसके कारण Netflix डिजिटल दुनिया मे सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लेटफार्म बन गया है। ओर लोग Netflix के सब्सक्रिप्शन के लिए अपने दोस्तों और भाइयो से उनके Netflix एकाउंट का पासवर्ड शेयर करते है, ओर कभी कभी दोस्त या कोई और परिवार का सदस्य अपना Netflix एकाउंट का पासवर्ड शेयर करने से मना कर देता है। लेकिन दोस्तो आपको इसकी चिंता करने की कोई आवस्यकता नही है, क्योंकि हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे कि आप कैसे बिना किसी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के आप Netflix पर वीडियो को देख सकते है। तो हम आपको Step by Step बताते है, की कैसे आप फ्री Netflix का इस्तेमाल कर सकते है।


कैसे पाएंगे फ्री Netflix एकाउंट- 


Step 1- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप पर Internet  को चालू करेंगे और गूगल chrome ब्राउज़र को अपने लैपटॉप पर खोलेंगे ।


Step 2- Andorid प्लेस्टोर की तरह , गूगल क्रोम भी एक बहुत ही बेहतरीन software गैलरी अपने यूजर के लियर प्रदान करता है। सबसे पहले आप अपने Gmail एकाउंट से क्रोम ब्राउज़र में login करेंगे।


Step 3- गूगल Chrome के App स्टोर में जाने के बाद आप 'EditThisCookie' सर्च करके उसको अपने क्रोम ब्राउज़र में डाउनलोड कर लेंगे। जैसे कि नीचे दिए तस्वीर में देख सकते है। डाउनलोड होने के बाद आपको ये ऑप्शन आपके ब्राउजर के URl की साइड में दिखेगा।


Step 4- 2 से 3 मिनट समय के बाद आपको Netflix कोड दे दिया जाएगा वेबसाइट के द्वारा। Newbies, Internet ke छेत्र में web cookies कहलाती है। जो कि आपकी वेबसाइट का कुछ डेटा यूजर के ब्राउज़र में सुरक्षित हो जाता है और वो लिंक जब आप दोबारा खोलते है तो तुरंत खुल जाता है। Netflix cookie कोड डाउनलोड करने के लिए न लिंक पर क्लिक करें 👉


Step 5- इसके बाद आप Netflix की मैन वेबसाइट का लिंक अपने ब्राउज़र में खोलेंगे - https://www.netflix.com


Step 6- Netflix के होमपेज खुलने बाद आप 'Edit this cookie' ऑपशन पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आपको वहां खाली स्पेस दिखाई देगा, जहा आपको netflix cookies कोड को पेस्ट करना होगा ओर कोड पेस्ट करने के बाद आपको ग्रीन टिक पर जाकर उस कोड को Submit करना होगा।


Step 7- सारे स्टेप फॉलो करने के बाद आप netflix के होम पेज को refresh करेंगे और refresh करने के बाद आपको एक 'manage your profile' का netflix का ऑप्शन दिखाई देगा।


ये सारे step फॉलो करने के बाद आप netflix पर फ्री में कोई से भी वीडियोस ओर अपनी मनपसंद सीरीज देख सकते है। अगर आपको इस ट्रिक को इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप हमें मेल करके पूछ सकते है, हमारी कोसिस यही रहेगी कि आपको जल्द से जल्द जवाब दिया जाए।


======================================================================================
                                               Thanks for visit @ www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें