रविवार, 17 मई 2020

Live न्यूज़ / वीडियो कॉल / Live Streaming वीडियो Android मोबाइल में कैसे record करे ।A2Z Technical Solution।



एक समय था जब Audio कॉल को record करने के लिए मोबाइल में एक शांत App, जो कि कॉल को record करते समय किसी भी तरह की आवाज़ ना करता हो, को डाउनलोड करते थे लेकिन जैसे जैसे समय बदलता गया लोगो का मोबाइल के माध्यम से बात करने का तरीका भी Audio कॉल से वीडियो कॉल में बदल गया। सोशल मीडिया के डिजिटल जमाने में लोगो को आपसी संबन्द को बनाये रखने के लिये वीडियो कॉल का सहारा लेना पड़ता है। आज के डिजिटल जमाने मे सभी एक्टर ओर राजनीतिक राजनेता व अन्य प्रशिद्ध हस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों व चाहने वालो के लिए Live वीडियो Streaming के सहारे अपनी बात रखते है।

कुछ ऐसे Android यूजर होते है जो कि live वीडियो कॉल या अन्य Live streaming विडियो को record करना चाहते है। अगर आप Android यूजर है और अपने Android मोबाइल में अपने दोस्तों की WhatsApp वीडियो कॉल, facebook messenger वीडियो कॉल, IMO वीडियो कॉल को record करना चाहते है या अपने मनपसंद एक्टर की Instagram/Facebook/ Twitter Live Streaming वीडियो को record करना चाहते है या फिर Live न्यूज़ को record करना चाहते है तो उसके लिए Android प्लेस्टोर से अपने मोबाइल में A2Z Screen Recorder ऐप को डाउनलोड करना होगा। A2Z Screen Recorder एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने Android मोबाइल में Live न्यूज़ से लेकर Live मोबाइल स्क्रीन, सभी तरह के वीडियो कॉल और Live Streaming वीडियो तक record कर सकते है।

A2Z Screen Recorder से कैसे करे Live विडीयो /वीडियो कॉल को आसान स्टेप्स में record




1. सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल के प्लेस्टोर से A2Z Screen Recorder एप्प को डाउनलोड करेंगे।


2. एप्प डाउनलोड करने के बाद जब आप उसको अपने मोबाइल में खोलेंगे तो आपको कुछ ऊपर दिये गयीं पिक्चर जैसा विकल्प आएंगे जिसमे आपको A2Z Screen Recorder की सेटिंग करने के लिए काले रंग के सर्किल वाले विकल्प को चुनना होगा।


3. A2Z Screen Recorder की सेटिंग विकल्प को चुनकर आपको पहला विकल्प आपकी Live streaming वीडियो recording या वीडियो कॉल recording के लिए Resolution को अपनी वीडियो recording के इच्छा अनुसार सेट करेंगे, रेसोल्यूशन के नीचे Frame rate विकल्प से वीडियो recording के किये frame सेट कर सकते है, ओर अपने तरीके से वीडियो कॉल को record करने के लिए Orientation विकल्प से Screen को adjust कर सकते है।


4. Time-lapse विकल्प से आप अपनी रिकॉर्डिंग विडियो की स्पीड सेट कर सकते है। अगर आप चाहते है Live streaming वीडियो या वीडियो कॉल की आवाज़ आपके मोबाइल से record हो तो आप Record Audio के बिकल्प को On करेंगे। Output Directory के विकल्प से आप A2Z Screen Recorder से record हुई वीडियो को save करने के लिए लोकेशन सेट कर देंगे, और अगर आपकी Recording स्क्रीन पर हरे रंग का visual आता है तो Fix Green Screen विकल्प को On करेंगे।

5. A2Z Screen Recorder के control options में आप पहले विकल्प को On करके recording के दौरान आप दिखने वाले recording time को छुपा सकते है, Stop Options में जाके आप Live streaming वीडियो recording के समय मे आने वाले pop up notifications को रोक सकते है। आप विडियो को record करने से पहले Countdown before start को On करके कुछ समय का time भी सेट कर सकते है।

6. Recording ToolBox में आप Live Streaming वीडियो के दौरान अगर आप Screenshot लेना चाहते है तो आप Screenshot On कर लेंगे, Camera On करके आप live streaming वीडियो recording के दौरान आप अपनी reaction दे सकते है। अगर आप Live streaming वीडियो या वीडियो कॉल को record करते हुए अपना नाम और picture logo भी लगा सकते है।


7. A2Z Screen Recorder की सेटिंग करने के बाद आप 1 नंबर के विकल्प को चुन कर अपने मोबाइल की Screen record से लेकर Live Streaming वीडियो या फिर वीडियो कॉल को record कर सकते है। इसके बाद नंबर 2 के विकल्प से आप फिर से A2Z Screen Recorder की सेटिंग में जा सकते है। नंबर 3 के विकल्प से आप कुछ शॉर्टकट्स स्क्रीन पर पा सकते है जिनको आपको सेटिंग में Recording ToolBox में सेट करना होगा।


आप नंबर 4 के विकल्प को चुन कर Youtube या Facebook पर gaming या किसी भी वीडियो के साथ Live streaming वीडियो पर जा सकते है। A2Z Screen Recorder से Record हुई सारी वीडियो आप अपने द्वारा सेट की हुई जगह पर पा सकते है, या A2Z Screen Recorder की एप्प में ही। A2Z Screen Recorder एक सबसे बड्या ओर बेहतरीन Mobile Screen Recorder है और इसके जरिये से आप वीडियो भी transfer कर सकते है।

आप इस वीडियो के माध्यम से भी जान सकते है कि आप कैसे Live Streaming वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।



======================================================================================


                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================


रविवार, 10 मई 2020

WhatsApp Update : WhatsApp के 5 न्यू features जो हर कोई नही जानता।



WhatsApp दुनिया का एक बेहतरीन और सबसे ज्यादा 2 बिलियन लोगो के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला Messenger App का दर्जा हासिल किया हुआ है। सभी messenging App में WhatsApp नंबर 1 है, इसके बाद 1.3 बिलियन यूजर्स के साथ Facebook messenger और 1.1 बिलियन यूजर्स के साथ Chinese Messenging एप wechat है। इसके बाद Instagram पर 1 बिलियन यूजर्स और चाइनीज QQ में 800 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। Facebook के मालिक Mark zuckerberg के Reliance Jio में invest करने के बाद WhatsApp पर लगातार new updates आ रहे है।  एक समय था जब लोग सोशल मीडिया पर chat messenger से खुश थे, लेकिन जैसे-जैसे ऑडियो कॉल का मैसेंजिंग App में विकल्प आया है उसके बाद लोग बहुत कम chat करना पसंद करने लगे। भारत में वWhatsApp के अब 400 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। नीती आयोग के CEO, अमिताभ कांत ने WhatsApp द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस नंबर का खुलासा किया। Facebook के स्वामित्व वाले Instant Messenging App के लिए भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है। इस आर्टिकल के मदद से हमको आपको WhatsApp messenger से जुड़े पांच ऐसे अपडेट के बारे में बताएंगे जिसे हर कोई नही जानता होगा। आगे क्लिक करके ये भी पढ़े- Facebook के मालिक Mark Zuckerberg ने मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio में किया 43574 करोड़ का Investment.



किया है WhatsApp के New Updates ?



  1. WhatsApp कॉल की लिमिट बढ़ी
  2. WhatsApp फॉरवर्ड लिमिट
  3. WhatsApp को लॉक करने वाला फीचर
  4. कॉल वेटिंग सपॉर्ट
  5. नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग 


WhatsApp कॉल की लिमिट बढ़ी
 - 



अब WhatsApp पर किसी ग्रुप Audio या Video कॉल में आप 8 यूजर्स तक को ऐड कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले ग्रुप कॉल्स में WhatsApp पर 4 मेंबर्स को ही ऐड किया जा सकता था। लेकिन अब WhatsApp ने यूजर्स की संख्या को बढ़ाकर डबल कर दिया है। जिससे एक बिज़नेस करने वाला व्यक्ति अपने क्लाइंट से मिलकर एक साथ बात कर सकता है।


WhatsApp फॉरवर्ड लिमिट



फेक न्यूज और गलत जानकारी से निबटने के लिए वॉट्सऐप ने अब ऐप पर किसी मेसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट घटा दी है। कंपनी का कहना है कि नई लिमिट के साथ दुनियाभर में वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जाने वाले मेसेज की संख्या में 70 फीसदी कमी आई है। बता दें कि पहले किसी मेसेज को 5 यूजर्स को फॉरवर्ड किया जा सकता था और अब यह लिमिट घटकर 1 कर दी गई है।

WhatsApp को Lock करने वाला फ़ीचर



WhatsApp के इस फीचर की खासा मांग की जा रही थी। हाल ही में वॉट्सऐप ने Android व iOS ऐप में WhatsApp ऑथेंटिकेशन सिस्टम जारी किया। इसके जरिए यूजर्स अपनी चैट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।। यूजर्स Settings > Account > Privacy > Fingerprint Lock में जाकर अपनी वॉट्सऐप चैट को सिक्यॉर कर सकते हैं। आजकल हर किसी को अपनी Internet की प्राइवेसी leak करना पसंद नही होता है, और WhatsApp यूजर ने फिंगर प्रिंट लॉक को काफी पसंद किया है।

कॉल वेटिंग सपोर्ट - 



अब अगर आप किसी कॉल पर बात कर रहे हैं तो भी WhatsApp पर आने वाली कॉल को रिसीव कर सकते हैं। इससे पहले यूजर्स के पास कॉल स्वीकार करने का ऑप्शन नहीं था। यहां तक कि यूजर्स फोन पर बात करते समय यह भी नहीं जान पाते थे कि किसकी कॉल आ रही है। इससे पहले अगर आप WhatsApp पर कॉल करते थे और उसी समय अगर आप बिजी होते है तो आपका दूसरी कॉल का पता नही चलता था, लेकिन इस फीचर की मदद से आप ये जान पाएंगे कि एक कॉल पर होते हुए आपको कोन कॉल कर रहा है।

नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग - 



नई सेटिंग के साथ यूजर्स अब यह कंट्रोल कर सकते हैं कि WhatsApp ग्रुप में उन्हें कौन ऐड करे। यूजर्स को सेटिंग मेन्यू में इसके लिए 'Nobody', My Contacts' और 'My Contacts except' का विकल्प मिलता है। ये Updates WhatsApp के एक बेहतरीन Updates में से एक है जिसका WhatsApp यूजर काफी समय से इंतजार कर रहे थे।


======================================================================================

                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================

सोमवार, 4 मई 2020

WhatsApp पर Group Video कॉल कैसे करे- Step-By-Step हिंदी में।



दुनिया मे कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के चलते लोगो को घर पर बंद रहना पड़ रहा है। लोगो का घरों में बंद रहने के कारण उनके बिज़नेस से लेकर बच्चो की पढ़ाई तक का नुकसान देश को उठाना पड़ रहा है। अभी फिलहाल में Zoom App लॉन्च हुई थी, जिसमे काफी संख्या में लोग जुड़कर ग्रुप में video call कर सकते है, लेकिन Zoom App की प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। अभी फिलहाल में WhatsApp ने Group video call का ऑप्शन दे दिया है। WhatsApp में आप अपने 8 साथियों के साथ ग्रुप कॉल कर सकते है, अभी WhatsApp पर एक बार मे 8 से ज्यादा व्यक्तियों को video call नही कर सकते है। जबसे facebook ने भारत की कंपनी Relaince JioMart से गटबंधन किया है तब से Facebook कंपनी WhatsApp भारत मे काफी invest कर रहा है।

भारत मे कोरोना वायरस बीमारी के चलते पूरे देश मे सरकार ने lockdown घोषित कर रखा है, जिसके चलते सरकार ने लोगो मे सामाजिक दूरी बनाने का आह्वान किया था, सरकार के कहने पर लोगो ने सामाजिक दूरी बनाने का पालन किया और साथ मे घरों में ही रहकर इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए सरकार का साथ भी दिया। लेकिन lockdown के चलते बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद करनी पड़ी और साथ मे ही बच्चों के स्कूल और कॉलेज भी पूरी तरह बंद कर दिए गए। lockdown के चलते स्कूल ओर कॉलेज में पेपर भी नही होने दिए और बिना पेपर दिए ही उनको अगली क्लास या सत्र में भेज दिया गया। कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते lockdown के कारण लोग बिज़नेस मीटिंग और अपने काम के लोगो से बात नही कर पा रहे थे, ओर ना ही राजनीतिक पार्टी अपने समर्थकों से संवाद कर पा रहे थी।

क्यों उठे रहे है Zoom App की Privacy पर सवाल?




Zoom App एक बेहतरीन video call, Audio call और स्क्रीन शेयरिंग फ़ीचरिंग का एक बेहतरीन App है। जो कि Windows, Mac, Linux, iOS, Android, Blackberry, Zoom Rooms, and H. 323/SIP room systems डिवाइस सिस्टम पर काम करता है। Zoom App की सबसे बड्या फीचर ये है कि आप zoom aap में एक साथ सैकड़ो लोगो को जोड़कर video call कर सकते है। कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते Zoom app के भारत मे इस्तेमाल करने से यह मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। Zoom App की प्राइवेसी को लेकर लोगो मे सवाल खड़े हो गए थे, जिसमे बोला जा रहा था कि आपकी महत्वपूर्ण जानकरी जो आप Zoom App से शेयर करते है वो सुरक्षित नही है और सारी महत्वपूर्ण जानकरी किसी थर्ड पार्टी access में चली जाती है।

WhatsApp से group Video call कैसे करे - Step-by-Step - 



WhatsApp पर Group Video Call करने के लिए आपका WhatsApp playstore से लेटेस्ट version के साथ अपडेटेड हो, क्योंकि WhatsApp के नए version के साथ ही group video call का विकल्प देखने को ही मिलेगा। WhatsApp group video call में सिर्फ अभी 8 ही यूजर एक साथ में वीडियो कॉल से संपर्क कर सकते है। टेक्निकल सूत्रों के अनुसार जल्दी ही WhatsApp पर ग्रुप video call करने की संख्या 8 से ज्यादा कर दी जाएगी। चलिए step by step जानते है कि कैसे आप WhatsApp से group video call कैसे कर पाएंगे।

1. अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करने के बाद WhatsApp को खोलेंगे, और Calls को select करेंगे।


2. नीचे दिए गए (+) को select करेंगे।


3. इसके बाद आप New Group Call को select करेंगे।

4. इसके बाद आप वो Contacts चुनेंगे जिससे आप group में Video Call करना चाहते है।


5. आप 8 contacts select करने बाद पीले घेरे में दिए गए दो विकल्प audio call ओर video call में कोई भी विकल्प चुन कर call को अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते है।


WhatsApp के group video call का फीचर बहुत ही शानदार है, काफी लोग इसको भरपूर आनन्द ले रहे है। बिज़नेसमैन लोग अपनी महत्वपूर्ण मीटिंग ओर स्कूल के बच्चे WhatsApp के group video call से अपने अध्यापकों से घर पर ही रहकर काफी सहायता ले रहे है।

======================================================================================
                                             Thanks for visit @www.a2ztechnicalsolution.com
======================================================================================